राम नगरी में 16 जगहों पर बनेगा वेंडिंग जोन, सिविल लाइन्स में होगा फ़ूड हब

by Next Khabar Team
2 minutes read
A+A-
Reset

–जाम से भी मिलेगी मुक्ति, योजना के अंतर्गत लगने वाले ठेले भी दिखेंगे व्यवस्थित

सिविल लाइन्स में बना वेंडिंग जोन

अयोध्या। राम नगरी अयोध्या में जल्द ही वेंडिंग जोन निर्धारित होने जा रहे हैं। इसके लिए अभी 16 जगहों को चिह्नित किया गया है। वेंडिंग जोन बनते ही न सिर्फ इधर-उधर खड़े ठेले व्यवस्थित हो जाएंगे बल्कि शहर को जाम से भी निजात मिल जाएगी। वेंडिंग जोन सबसे अधिक सिविल लाइन्स एरिया को कवर करेगा क्योंकि रिकाबगंज से हनुमानगढ़ी के बीच दो किमी क्षेत्र के अंदर कई जगहों को वेंडिंग जोन के लिए चिह्नित किया गया है। इस जोन में अधिकतर खाद्य पदार्थ ही बेचे जा सकेंगे।

अयोध्या में मंदिर निर्माण के साथ ही प्रदेश की योगी सरकार ने अयोध्या के लिए खजाना खोल दिया है। करोडों के विकास कार्य कराए गए हैं। अयोध्या के मार्गों पर करोड़ों खर्च करके सड़कों का चौड़ीकरण किया गया था, जिसमें रामपथ, धर्मपथ व भक्तिपथ इत्यादि शामिल हैं। इन मार्गों पर आए दिन अतिक्रमण देखा जाता रहा है।

लगातार ठेला वाले इस पर दुकानें लगाते हैं, जिससे मार्गों की सुंदरता को न सिर्फ जाम लगता है, बल्कि जाम की स्थिति भी बनती है उससे भी निजात मिलेगा। इन्हीं परेशानियों को देखते हुए हाल ही में नगर निगम में गठित हुई समिति ने 16 स्थानों पर वेंडिंग बनाने का प्रस्ताव दिया, जिस पर सहमति भी बन गई है।

वेंडिंग जोन में सिर्फ खाद्य सामग्रियों की ही बिक्री हो सकेगी। वेंडिंग जोन में ठेला लगाने वाले को सफाई, शौचालय व अन्य मूलभूत सुविधाएं भी दी जाएंगी। नगर निगम के अधिकारियों का मानना है कि जल्द ही चयनित स्थलों पर नगर आयुक्त संतोष शर्मा की अध्यक्षता में बैठक होनी है। उसमें जगहों पर चर्चा व अलॉटमेंट संबंधी चर्चा भी होगी।

ये स्थान हुए हैं चिह्नित

1-टेढ़ी बाजार से मोहबरा रोड
2-श्रीराम हास्पिटल पानी टंकी के समीप
3-पुष्पराज तिराहा अपोजिट
4-सहादतगंज से हनुमानगढ़ी 150 मीटर
5-देवकाली तिराहा नाला के समीप
6-रोडवेज पर ईदगाह पश्चिम दीवार से सर्किल हाउस
7-नियावां चौराहे से मछली बाजार बड़े नाले की तरफ वार्ड नियांवा (गौरापट्टी)
8-सेन्ट्रल बैंक के सामने शाम 05.00 बजे के बाद वार्ड-13 सिविल लाइन मोहल्ला सिविल लाइन।
9-साहबगंज गुड़िया रोड शाम 05.00 बजे के बाद वार्ड-5 साहबगंज ।
10-गुलाबाबाड़ी मैदान
11-स्टेशन रोड पर स्थित अवैध गुमटियों को हटाकर
12-नाका हनुमानगढ़ी से अग्रसेन चौराहे तक
13- होटल कृष्णा पैलेस के सामने, अतिक्रमण हटवाकर।
14-टेढ़ी बाजार से महोबरा पुल के नीचे।
15-अयोध्या विकास प्राधिकरण जाने वाली सड़क।
16-दर्शननगर स्थित सूर्यकुंड के चारों तरफ।

You may also like

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya