बनते-बनते बिगड़ी बात,पथराव व बवाल में वाहन क्षतिग्रस्त

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-पुलिस ने बल प्रयोगकर भीड़ को खदेड़ा, हुआ अंतिम संस्कार

अयोध्या। बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के गाँव गुन्धौर में चाचा और उसके परिवार की ओर से पीट-पीटकर की गई हत्या के मामले में बुधवार को मृतक के परिवार और स्थानीय लोगों ने बीकापुर-तारुन मार्ग पर गाँव के पास शव को सड़क पर रखकर रोडजाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने बातचीत कर मामला सुलझा लिया था कि बनते-बनते बात बिगड़ गई और बवाल हो गया। आक्रोशित भीड़ ने बवाल और पथराव किया, जिससे कोतवाल,अभिसूचना का एक अधिकारी और कई अन्य चोटिल हो गए तथा कई वाहन क्षतिग्रस्त हुए। पुलिस ने बल प्रयोग कर भीड़ को मौके से खदेड़ा तथा आवागमन बहाल कराया और शव का अंतिम संस्कार करवाया। प्रकरण में पुलिस ने बवाल और पथराव को लेकर कुछ लोगों को हिरासत में लिया है और मुकदमा दर्ज कराया है।

गौरतलब है कि मंगलवार की सुबह लगभग 6 बजे अपने गाँव गुन्धौर मजरा डडिवा से रोज की तरह चौकीदारी की ड्यूटी करने अपनी साइकिल से डा राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के लिए निकले 26 वर्षीय अर्जुन यादव पुत्र स्वर्गीय श्यामलाल पर चाचा भोला पुत्र धर्मराज, चाची शोभा, मोहन पुत्र धर्मराज, सुषमा पत्नी मोहन, वंदना पुत्री मोहन ने फावड़ा, गड़ासा और कुल्हाड़ी हमलाकर मरणासन्न कर दिया था। उपचार के लिए लखनऊ ले जाते समय रस्ते में ही अर्जुन की मौत हो गई थी। बुधवार को परिवार और ग्रामीण आरोपियों की गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद की मांग की मांग पर अड़ गए और मांग पूरी होने के बाद ही अंतिम संस्कार की बात कही। मामले की जानकारी पर पहुंचे सीओ बीकापुर और कोतवाल ने लोगों को समझाने-बुझाने की कोशिश की, लेकिन इसी बीच लोग शव को लेकर जलालपुर पिपरी तारुन मार्ग पर ग्राम इंटर कॉलेज गुन्धौर के निकट पहुंच गए और शव को मुख्य मार्ग पर रखकर रोड जाम कर दिया तथा पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।

इसे भी पढ़े  भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत से गरमाई अयोध्या की सियासत

मौके की नजाकत को देखते हुए सर्किल के अन्य थानों की पुलिस के साथ सीओ मिल्कीपुर को मौके पर बुला लिया गया और एसपी देहात, एसडीएम बीकापुर संदीप श्रीवास्तव, तहसीलदार आरके वर्मा मौके पर पहुंच गए। उधर रोड जाम के चलते दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। अधिकारियों ने पीड़ित परिवार को समझा-बुझाकर अंतिम संस्कार के लिए शव को भरतकुंड भिजवाने के लिए एक पिकप पर लदवा दिया। इसी बीच प्रदर्शन में शामिल एक युवक से सीओ की बातचीत होने लगी और सीओ ने तेज आवाज में बोल रहे युवक को पुलिसिया रौब दिखाने की कोशिश की तो मौके पर मौजूद भीड़ ने हल्ला-गुल्ला शुर कर दिया। पुलिसबल ने भीड़ को मौके से हटाने की कोशिश की तो आंदोलित लोग उग्र हो गए और बवाल तथा पथराव शुरू हो गया। भीड़ ने ईंट-गुम्मा फेंकना शुरू किया तो एक बार पुलिस को पैर पीछे खींचने पड़े और मौके पर भगदड़ जैसे हालत बन गए।

फिर पुलिसबल ने मोर्चा संभाला और बल प्रयोग कर और डंडा फटकार भीड़ को मौके से खदेड़ दिया तथा आवागमन बहाल कराया और पुलिस के साथ शव को अंतिम संस्कार के लिए रवाना करा दिया। पथराव में कोतवाल सुमित श्रीवास्तव, अभिसूचना के एसआईओ ओम प्रकाश सिंह सहित कई कर्मी चोटिल हो गये और एसडीएम बीकापुर, सीओ मिल्कीपुर, थाना तारुन का सरकारी वाहन के शीशे टूटे तथा कई मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गई। बवाल और पथराव के बाद क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता बढ़ा दी गई है। कोतवाली और आस-पास के थानों की पुलिस गश्तकर हालात पर निगाह बनाये हुए है। पुलिस ने बवाल और पथराव को लेकर की लोगों को हिरासत में लिया है तथा उनसे पूंछताछ में जुटी है।

इसे भी पढ़े  शक्ति प्रदर्शन में तब्दील रहा भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत

 

देर रात दर्ज किया पांच के खिलाफ हत्या का मुकदमा

-कोतवाली के गुन्धौर गांव में मंगलवार को सुबह हुई वारदात में कोतवाली पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद रात में मुकदमा पंजीकृत किया है। मामले में तहरीर मृतक 26 वर्षीय अर्जुन यादव की मां कमलेश कुमारी पत्नी स्व श्यामलाल ने दी। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर और उनके परिवार के लोग घर में ताला बंद कर मौके से फरार हो गए थे। हलांकि पुलिस ने आरोपी चाचा की पत्नी को पूंछताछ के लिए हिरासत में लिया था। कोतवाली पुलिस का कहना है कि तहरीर पर मृतक के मान की तहरीर पर गाँव निवासी भोला पुत्र धर्मराज, शोभा पत्नी भोला, मोहन पुत्र धर्मराज, सुषमा पत्नी मोहन, वंदना पुत्री मोहन के खिलाफ भादवि की धारा 147, 148, 504, 509,302 के तहत नामजद प्राथमिकी दर्ज कर ली है। मामले की विवेचना कराई जा रही और आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस टीम को लगाया गया है।

वहीं बुधवार को शव को सड़क पर रख प्रदर्शन को लेकर बवाल और पथराव मामले में पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है। शव को पुलिस की निगरानी में भरतकुंड भिजवा अंतिम संस्कार करवाया है। अपर पुलिस अधीक्षक देहात अतुल कुमार सोनकर ने बताया कि कुछ बाहरी और उपद्रवी असममाजिक तत्वों की ओर से बवाल और पथराव किया गया। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर हालत पर काबू पा लिया है। उपद्रवियों की शिनाख्त के लिए मौके कोई वीडियो रिकार्डिंग की फुटेज को खंगाला जा रहा है और पुलिस ने मौके से कुछ लोगों को पूंछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

इसे भी पढ़े  आवेशी मनोविकार से ज़ेन ज़ी रहे सतर्क : डा. आलोक मनदर्शन

जिनसे पुलिस पूंछताछ में जुटी है। मौके पर शनती और कानून व्यवस्था को लेकर कोई दिक्क्त नहीं है। उन्होंने बताया कि उपद्रव और पतराव करने वालों के खिलाफ बीकापुर कोतवाली में सम्यक धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है। परिवार ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया है और पुलिसबल इलाके की निगरानी और गश्त में जुटी है।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya