अयोध्या। न्यायाधीश उच्चतम न्यायालय व कार्यपालक अध्यक्ष, राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली व उ0 प्र0 राज्य वि0 से0 प्रा0 के निदेश पर जनपद न्यायाधीश नीरज निगम की अध्यक्षता में 14 दिसम्बर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन दीवानी न्यायालय परिसर में किया जायेगा, जिसमें छोटे-छोटे विभिन्न प्रकार के वादों जैसे मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद, दीवानी वाद, धारा 138 एन.आई.एक्ट के वाद, वैवाहिक वाद, गुजारा भत्ता से सम्बन्धित वाद, लघु आपराधिक वाद, विद्युत बिल से सम्बन्धित वाद, श्रम विवाद एवं बैंक से लिये गये लोन से सम्बन्धित मामलों का निस्तारण आपसी सुलह-समझौते एवं स्वेच्छया संस्वीकृति के आधार पर निस्तारित किये जायेगें । उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार प्रसार को लेकर सोमवार को मोबाइल वैन को रवाना किया गया।
प्राधिकरण सचिव सर्वेश कुमार मिश्र ने बताया कि मोबाइल वैन का उद्देश्य जन साधारण को राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में जागरूक करना है। उन्होंने जन-साधारण से अनुरोध किया कि अपने मामलों का निस्तारण राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से कराकर लाभान्वित होवें और अपने समय एवं धन की बचत करें तथा समाज में भाई चारे की भावना बनायें रखें। राष्ट्रीय लोक अदालत में आप स्वयं उपस्थित होकर अपने मामलों का निस्तारण करा सकतें हैं। मामलों का निस्तारण करायें जाने हेतु सम्बन्धित न्यायालय में प्रार्थना पत्र समय से दें जिससे राष्ट्रीय लोक अदालत में मामलों का लगाया जा सके। राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारित किये गये मामलों मे दोनो प़क्षों में आपस में प्यार एवं भाई-चारा बना रहता है और किसी पक्ष को कोई नुकसान नही होता है। प्रचार-प्रसार वाहन को रवाना करते समय अशोक कुमार, हरिनाथ पाण्डेय, श्रीमती रीता कौशिक, भूदेव गौतम, सत्यप्रकाश, सुरेश चन्द्र आर्य, सुरेश कुमार शर्मा, असद अहमद हाशमी, शैलेन्द्र वर्मा, विजय कुमार गुप्ता, डा0 सुनील कुमार सिंह, संजीव कुमार त्रिपाठी, सर्वेश कुमार मिश्र, सुमन तिवारी, अभिनव तिवारी, अनीता, श्रीमती तपस्या त्रिपाठी, रश्मि चन्द, अविनाश चन्द्र गौतम, सक्षम द्विवेदी, श्रीमती तरूणिमा पाण्डेय, ज्योत्सना शर्मा, सुश्री सुप्रिया शर्मा, अंशुमान यादव, आकृति, सचिन राठौर, अमरनाथ कुशवाहा, सत्यवीर सिंह, राजेन्द्र प्रसाद श्रीवास्तव, विजय बहादुर सिंह, नवीन मिश्रा आदि लोग उपस्थित हुए।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार के लिए निकला वाहन
Check Also
प्राचार्य, दो डॉक्टर समेत 12 अज्ञात पर आत्महत्या के लिए उकसाने में रिपोर्ट दर्ज
-राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज के कंप्यूटर ऑपरेटर की मौत का मामला अयोध्या। राजर्षि दशरथ मंडलीय …