मिल्कीपुर। नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के कुलपति प्रो जे एस संधू ने गुरुवार को विश्वविद्यालय के दशकों से कार्यरत दैनिक श्रमिकों को बेशकीमती तोहफा देकर उनके जीवन को प्रकाशित कर दिया। गुरुवार को विश्वविद्यालय प्रशासन ने कुल 33 दैनिक श्रमिकों को विनियमितीकरण का उपहार दिया। सुबह कार्यालय खुलने के बाद ही प्रशासनिक अनुभाग में नियुक्ति पत्र लेने की होड़ लग गई। विश्वविद्यालय के निदेशक प्रशासन डॉ आर के जोशी ने बताया कि दैनिक श्रमिकों की योग्यता के अनुसार उन्हें समूह ग व घ के पदों पर विनियमित किया है। इस बार कुल 6 दैनिक श्रमिकों को समूह ग के पदों पर विनियमित किया गया है। कुलपति प्रो जे एस संधू ने गत वर्ष ही घोषणा की थी कि वे विधिक योजना के तहत दैनिक श्रमिकों के विनियमितीकरण की प्रक्रिया चलायेगे।
उनके इसी संकल्प के तहत गत वर्ष सितम्बर माह में 44 दैनिक श्रमिकों को विनियमित किया गया था। कुलपति की सकारात्मक कार्यप्रणाली का ही परिणाम है कि विगत दिनों 19 मृतक आश्रितों को उनकी शैक्षिक योग्यता के अनुसार नियमित नियुक्ति दी गई जिसके परिणामस्वरूप वर्तमान में ऐसे प्रकार विश्वविद्यालय प्रशासन में लंबित नही हैं। गुरुवार को जिन दैनिक श्रमिकों को विनियमितीकरण के प्रपत्र प्राप्त हुए हैं उनमें विगत तीन दशकों से ज्यादा से कार्य कर रहे श्रमिक भी शामिल हैं जिन्हें सेवा अवधि बहुत थोड़ी ही मिलेगी पर वे इस निर्णय को अपना जीवन धन्य करने वाला मान रहे हैं।
कुलपति ने 33 दैनिक श्रमिकों को दिया विनियमितीकरण का उपहार
7
previous post