अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित का कार्यकाल 26 मई, 2020 को पूरा हो रहा है। वर्तमान परिस्थियों के दृष्टिगत विश्वविद्यालय के कुलाधिपति एवं प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने आज दिनांक 20 मई, 2020 को उत्तर प्रदेश राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम, 1973 की धारा-12 (10) के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए प्रो0 मनोज दीक्षित के कुलपति रूप में कार्यकाल को तीन माह की अवधि अथवा नियमित कुलपति की नियुक्ति होने तक या अग्रिम आदेशों तक विश्वविद्यालय के कुलपति पद के दायित्वों के निर्वहन के लिए विस्तारित किया। कुलपति प्रो0 दीक्षित के कार्यकाल विस्तारित होने पर विश्वविद्यालय के शिक्षकों, अधिकारियों, कार्यपरिषद के सदस्यों एवं कर्मचारियों ने बधाई दी।
21