विवि के नवीन परिसर स्थित भवन का नाम महायोगी गुरु गोरक्षनाथ रखा गया
अयोध्या। पर्यावरण दिवस व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय ने नवीन परिसर में स्थित भवन का नामकरण महायोगी गुरु गोरक्षनाथ जी के नाम पर किया। पर्यावरण दिवस के दिन ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित ने न्यू कैम्पस में बन रहे परीक्षा एवं मूल्यांकन भवन का नामकरण भगवान शिव के अवतार गोरक्षनाथ जी के नाम पर महायोगी गुरु गोरक्षनाथ भवन किया। इस अवसर पर कुलपति ने मुख्यमंत्री जी के 48 वर्ष पूर्ण करने पर अंटार्टिका भवन के सामने 48 पौधों का रोपण भी किया। इसमें समिति अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह, आईटी निदेशक प्रो. रमापति मिश्र, सहायक अभियंता आर के सिंह, विद्यार्थी परिषद के विवेक सिंह मोनू, डा रजनीश सिंह, जनसम्पर्क अधिकारी आशीष मिश्र, पारितोष त्रिपाठी, जैनेन्द्र प्रताप, पीयूष राय, अनुराग सिंह, शोभित श्रीवास्तव, संजीत पांडेय, आशुतोष मिश्र, शैलेश मिश्र आदि शामिल रहे। भवन नामकरण करने के अवसर पर कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित ने कहा कि मुख्यमंत्री का जन्मदिन और पर्यावरण दिवस का एक दिन होना सुखद है। शायद यह भी एक कारण है कि मुख्यमंत्री जी पर्यावरण संवर्धन के लिए हर वक्त प्रयासरत रहते हैं। भवन नामकरण समिति व कार्य परिषद सदस्य ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि कुलपति जी के नेतृत्व में विश्वविद्यालय के विभिन्न भवनों को महापुरुषों के नाम पर समर्पित किया गया है। न्यू कैम्पस में बन रहा यह भवन विश्वविद्यालय का सबसे बड़ा एकल भवन है। उन्होंने बताया कि भवन निर्माण पूर्ण होने पर इसका लोकार्पण माननीय मुख्यमंत्री जी के करकमलों से कराने की योजना है। आईटी निदेशक प्रो रमापति मिश्र ने भवन का नाम महायोगी गोरक्षनाथ जी के नाम पर करने के लिए कुलपति जी वह भवन नामकरण समिति के साथ विश्वविद्यालय परिवार का आभार जताया। सहायक अभियंता आर के सिंह ने बताया कि भवन का निर्माण कार्य दो माह के अन्दर पूर्ण कर लिया जाएगा।