अयोध्या। माँ शान्ति सेवा फाउण्डेशन के तत्वाधान में फाउण्डेशन कार्यालय पर माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर बसंत पंचमी उत्सव उल्लास पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर बसंत पंचमी के दिन जन्मे फाउण्डेशन संस्थापक बसंतराम का जन्म दिन भी सभी सदस्यों ने हर्षोउल्लास पूर्वक मनाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि साहित्यकार माननीय आर0डी0 आनन्द ने संस्थापक बसंत राम जी को जन्म दिन की बधाई देते हुए कहा कि संस्थापक जी युवाओं के लिए प्रेरणा है साथ ही यह भी कहा कि अपनी पढ़ाई और काम के साथ-साथ सामाजिक गतिविधियों एवं इतिहास के बारे में जागृत रहना चाहिए। संस्थापक बसंत राम ने माँ को नमन करते हुए सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि आज संमाज में जागरूकता की अत्यन्त आवश्यकता है। कार्यक्रम आयोजक श्रीमती नेहा कुमारी, उपाध्यक्ष विनय कुमार मौर्य, वरिष्ठ सदस्य सहित राम सुरेश शास्त्री, सौरभ कुमार, आशुतोष पाण्डेय, मो0 मुर्तजा अहमद, निर्भय तिवारी, श्रीमती सुषमा गौतम, श्रीमती अनीता देवी, राकेश श्रीवास्तव, इन्द्रजीत, संजय प्रजापति, महेश जायसवाल, सूरज चौधरी, सहित आदि लोग उपस्थित रहे।
उत्साह पूर्वक मना बसंत पंचमी उत्सव
3