विभिन्न संगठनों ने तिकोनिया पार्क में किया धरना-प्रदर्शन

by Next Khabar Team
1 minutes read
A+A-
Reset

-कहा-भाजपा सरकार जनता के वोटों से चुनकर नहीं बल्कि ईवीएम से चुनकर आई है

अयोध्या। राष्ट्रव्यापी भारत बंद के आह्वान के तहत मंगलवार को भारत मुक्ति मोर्चा, राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा, बहुजन क्रांति मोर्चा और राष्ट्रीय परिवर्तन मोर्चा की ओर से सदर तहसील स्थित तिकोनिया पार्क में धरना-प्रदर्शन किया गया। धरना-प्रदर्शन के बाद कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर सिविल लाइन गाँधी पार्क तक नारेबाजी करते हुए पैदल मार्च किया। प्रदर्शन को लेकर नगर कोतवाल के नेतृत्व में खासी तादात में पुलिस बल मुस्तैद रहा।

गौरतलब है कि अन्य पिछड़ा वर्ग की जाति आधारित जनगणना कराने और संख्या के अनुपात में शासन-प्रशासन में हिस्सेदारी, चुनावों में इवीएम से हो रही धांधली के चलते चुनाव बैलेट पेपर से कराने की मांग को लेकर आंदोलित विभिन्न मोर्चा की ओर से अपनी मांगों के समर्थन तथा ससंद में डॉ. बाबा साहब आंबेडकर के विरोध में दिए गए कथित बयान को लेकर एक दिवसीय भारत बंद का आह्वान किया था। इसी आह्वान पर संगठनों की ओर से विरोध प्रदर्शन और पैदल मार्च किया गया। धरने को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर घोर आपत्ति की और आरोप लगाया कि यह भाजपा सरकार जनता के वोटों से चुनकर नहीं आई है बल्कि ईवीएम से चुनकर आई है।

इसी के चलते सरकार जनता के प्रति जवाबदेही से भटक गई है और अपनी विचारधारा को थोपने में जुटी है। प्रदर्शन और मार्च में रामधारी दिनकर, सुभाष नागवंशी, फरीद सलमानी, प्रमोद भारती, रामनिवास यादव, रविन्द्र भारती, संदीप पाल,आशीष पटेल, श्यामजी मौर्या, राज कुमार, पूनम कौशल, पुष्पा गौतम, सीता बौद्ध, शोभा बौद्ध, सुनीता इण्डियन, सुखमती, सुशीला दिनकर, अमरजीत बौद्ध, राम भवन, अरविन्द, आकाश, अवधेश कुमार समेत अन्य शामिल रहे।

You may also like

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya