-शिक्षिका सुप्रिया वर्मा की हत्या की निदा करते हुए अर्पित की श्रद्धांजलि
अयोध्या । मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ब्रान्च कमेटी मया की मीटिंग आज मलखानपुर ग्राम सभा मे कॉम राम नरेंद्र पाल के आवास पर ब्रान्च सचिव अखिलेश सिंह की अध्यक्षता में हुई।बैठक में सर्व प्रथम देवकाली शिक्षिका सुप्रिया वर्मा की हत्या की निदा करते हुए 2 मिनट मौन रखकर श्रद्धाजलि अर्पित किया गया और हत्यारों को तत्काल गिरफ्तार करके कड़ी सजा दी जाए। ब्रान्च के इंचार्ज जिला कमेटी सदस्य सत्यभान सिंह जनवादी मौजूद रहे।
बैठक में ग्रामसभा केशवपुर में तालाब की जमीन पर प्रधान द्वारा पटवा दिया गया है और वहां पर खड़ंजा लगवा दिए है मना करने पर लेखपाल व प्रधान द्वारा धमकी दी जाती है।और चारा गाह की जमीन की पूरी मिट्टी खोदवा कर दूसरी जगह पटाई कर रहे है।पूरे तालाब को पाट दिया गया है। माकपा जिलाकमेटी सदस्य कॉम सत्यभान सिंह जनवादी ने कहा कि ग्राम सभा मलखानपुर के गांव सिहोरिया में सोना देवी के मकान की घरौनी देने में लेखपाल आनाकानी कर रहा है और मांगने पर धमकी देता है और पूरे ब्लाक में कोटेदारों द्वारा राशन वितरण में बड़े पैमाने पर घटतौली कर रहे है।आम जनता परेशान है,पूरे ब्लाक में प्रधानो द्वारा कराये विकास कार्यों का किसी सक्षम अधिकारी द्वारा जांच कराई जाए और तमामं मुद्दों को लेकर जल्द ही जिलाधिकारी से मिलकर मांग पत्र सौंपा जाएगा और मांग न पूरी होने के बाद बड़ा आंदोलन किया जायेगा । जनौस मण्डल प्राभारी विनोद सिंह ने कहा कि पूरे ब्लाक लूट का अड्डा बना हुआ है।
गांव के सभी ग्राम सभाओं में खुली बैठक कराई जाए जिससे विकास कार्यों की देख रेख हो सके,मया ब्लाक के वीडियो का फोन नही उठता और पूरे ब्लाक में लूट जारी है।कोटेदारों द्वारा समय न राशन दिया जा रहा है और जब राशन बाटते तो बड़े पैमाने पर घटतौली की जा रही है।इसके खिलाफ पार्टी बड़े पैमाने पर आंदोलन करेगी। ब्रान्च सचिव अखिलेश सिंह ने कहा कि पार्टी को मजबूत करने के लिए सदस्य्ता बढ़ा कर मजबूत किया जाएगा।और इन सभी समस्याओं को लेकर आगामी 8 जून दिन बुध्य्वार को जिलाधिकारी से मिलकर 5 सूत्रीय मांग इस उम्मीद के साथ देगा कि समस्यायों का तत्काल निराकरण कराए।
कॉम सुनील यादव ने कहा कि पूरे ग्राम सभा मे समस्याओं का अंबार लगा है इन सभी समस्याओं को लेकर हम सबको लड़ने के लिए तैयार रहना होगा।8 जून को सभी साथी सुबह 10 बजे जिकाधिकारी कार्यालय पहुंचे।15 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी से मिलेगा। बैठक में सुनील यादव,कॉम राम नरेंद्र पाल, अशोक कुमार, रामसुरेश निषाद,अखिलेश सिंह,विनीत सिंह, रामचेत पाल, रामगोपाल पाल आदि लोग मौजूद रहे।