संत कबीर साम्प्रदायिक सौहार्द व सांस्कृतिक मेले में होंगे विविध आयोजन

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

तीन दिवसीय मेले का शुभारम्भ 7 अक्टूबर को

अयोध्या। कबीर धर्म मन्दिर सेवा समिति जियनपुर, व सद्गुरू कबीर शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में 07 अक्टूबर से तीन दिवसीय संत कबीर साम्प्रदायिक सौहार्द एवं सांस्कृतिक मेले का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम के दौरान धर्मनिरपेक्षता के सन्दर्भ कबीर विषयक परिचर्चा में के.जी.एम.यू. लखनऊ के डेन्टल विभाग के प्रोफेसर डॉ जितेन्द्र राव, प्रख्यात समाजसेवा श्रीमती जूही सिंह लखनऊ, यश भारती पुरस्कार लब्ध मणेन्द्र मिश्र मशाल के साथ देश के विभिन्न हिस्सों से आने वाले विद्वान मन्थन करेंगे। यह जानकारी श्री कबीर धर्म मन्दिर समिति के अध्यक्ष महन्त उदारदास ने दी। श्री दास ने बताया कि 07 अक्टूबर को मेले का उद्घाटन अपरान्ह 02 बजे संत कबीर समाधि स्थल मगहर संत कबीर नगर के आचार्य महंत विचार साहेब करेंगे। मेले का समापन 09 अक्टूबर को होगा, 08 अक्टूबर को तीन पालियों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य प्रवचनकार आचार्य गुरू प्रसाद गोस्वामी धनौती पीठ सिवान बिहार, मुख्यवक्ता के रूप में महन्त देवेन्द्र साहेब, प्रदेश अध्यक्ष कबीर पंथ गुजरात सतनाम साहेब, प्रदेश अध्यक्ष उ0प्र0 गोविन्द शास्त्री, कबीर जन्मस्थलीय लहरतारा वाराणसी महन्थ रामलखन दास ’पथिक साहेब’ भद्दी सहरसा बिहार, महन्थ हरी दास कबीर आश्रम दिल्ली, महन्थ मदन साहेब कबीर आश्रम गुजरात, महन्थ स्वामी परमहंस दास तप्सी छावनी अयोध्या, महन्थ मनमोहन दास, महन्थ राजू दास हनुमानगढ़ी, आचार्य संतोष महराज गोकुल भवन अयोध्या, सावित्री दीवान शिरकत करेंगे। इसी क्रम में 08 अक्टूबर को धर्म निरपेक्षता के सम्बन्ध में कबीर विचारों की प्रासंगिकता परिचर्चा के मुख्य अतिथि समाजसेवी जूही सिंह पत्रकार के.पी.सिंह व विशिष्ट अतिथि रामचन्दर वर्मा जिला किसान मोर्चा भाजपा, अध्यक्षता डॉ0 अजय कुमार सिंहकरेंगे। मुख्यवक्ता में आज्ञा शरण चौधरी पूर्व अपर एवं सत्र न्यायधीश सीवान बिहार, डॉ0 दिलीप सिंह, डॉ0 हरितमा, कबीर आश्रम बस्ती के महन्थ रामलखन दास, कबीर विचारक स्वदेश खोरी, के.के.एस. के संरक्षक राजेश पटेल, श्यामजी वर्मा शिरकत करेंगे। 09 अक्टूबर को समापन समारोह के मुख्य अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता उच्च न्यायालय लखनऊ एम.बी.सिंह, अध्यक्षता निर्मल कुमार वर्मा, प्रधानाचार्य भानु प्रताप वर्मा इण्टर कालेज हनुमत नगर करेंगे। मुख्यवक्ता उद्यान मंत्री के प्रतिनिधि परशुराम चौधरी होंगे, मेले के दौरान सांस्कृतिक संध्या में प्राख्यात भजन गायक टी.वी. कलाकार संत रामप्रसाद साहेब व छत्तीसगढ़ एवं बिहार की भजन मण्डली अपनी प्रस्तुतियां देंगे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya