अयोध्या। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर भाजपा सेवा सप्ताह के तहत कार्यक्रमों का आयोजन करेगी। धारा 370 पर एक बड़ी गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा। जिले के प्रभारी व पयर्टन एवं सांस्कृतिक मंत्री डा नीलकंठ तिवारी के साथ जिला समन्वय समिति की बैठक में यह निर्णय लिये गये। बैठक में अधिकारियों के व्यवहार, संगठनात्मक गतिबिधि के विषय पर गहनता से चर्चा की गयी। समन्वय समिति के सदस्यों में सांसद लल्लू सिंह, महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, विधायकों में वेद प्रकाश गुप्ता, रामचन्दर यादव, इन्द्र प्रताप तिवारी खब्बू, बाबा गोरखनाथ शोभा सिंह चौहान जिलाध्यक्ष अवधेश पाण्डेय बादल, महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के विषय में जानकारी दी।
भाजपा मीडिया प्रभारी दिवाकर सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन 17 सितम्बर को है। जिसमें सेवा सप्ताह के तहत 14 सितम्बर को रक्तदान का आयोजन होगा। 15 को सरकारी योजनाओं जैसे आधार, आयुष्मान भारत, विधवा व वृद्धा पेशन के जिले भर में कई कैम्प लगाये जायेंगे। 16 को मलील बस्तियों में चिकित्सा शिविर का आयोजन करके दवा का वितरण किया जायेगा। 17 को जन्मदिन के उपलक्ष्य में सुबह स्वच्छता अभियान चलेगा। कुष्ठ आश्रम, अस्पताल में फल वितरण, मोदी के उम्र के हिसाब से किलो में तुलात्मक भारी एक लड्डू को काटा जायेगा तथा उसका कार्यकर्ताओं में वितरण किया जायेगा। 18 सितम्बर को दिव्यांगो को कैम्प लगाकर जनप्रतिनिधियों द्वारा उपकरण प्रदान किये जायेंगे। 19 को शिक्षण संस्थानों में प्लास्टिक के वैन को लेकर गोष्ठी का आयोजन तथा 20 को जलसंचयन पर जागरुकता अभियान चलाया जायेगा। उन्होने बताया कि 29 सितम्बर को जिले स्तर एक बड़ी गोष्ठी का आयोजन होगा। गोष्ठी में वक्ताओ के द्वारा धारा 370 के विषय में विस्तार से जानकारी दी जायेगी।
पीएम मोदी के जन्मदिन पर होंगे विविध आयोजन
9
previous post