एलआईसी बीमा सप्ताह के अन्तर्गत हुए विविध आयोजन

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर व बाल क्विज प्रतियोगिता के साथ निकाली गयी बीमा जागरूकता रैली

अयोध्या। भारतीय जीवन बीमा निगम मण्डल कार्यालय फैजाबाद ने बीमा सप्ताह के अन्तर्गत शहर के श्री निःशुल्क गुरूकुल महाविद्यालय अयोध्या में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें की गुरूकुल के सभी छात्रों के दॉतों की जांच, ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर आदि की जांच पूर्णतया निःशुल्क की गयी तत्पश्चात सभी छात्रों के मध्य बिस्किट वितरण भी किया गया। इस शिविर को नवव्यवसाय विभाग के प्रबन्धक श्री एच0सी0 निगम, श्रीमती सुषमा तिवारी, एस0एन0द्विवेदी एवं पीयूष लाल द्वारा संचालित किया गया।
बीमा सप्ताह के अन्तर्गत उदया स्कूल में बाल क्विज प्रतियोगिता का आयोजन भी मण्डल के कार्मिक विभाग द्वारा किया गया जिसके दौरान बच्चों को बीमा का महत्व बताया गया। बाल क्विज में अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चों को प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। इसके साथ ही वरि0मण्डल प्रबन्धक श्री मनोज अत्रिषी ने बच्चों के साथ शिक्षा क्षेत्र से जुड़ी कई बातें सांझा की। सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन प्रबन्धक (का0एवंऔं0सं0) श्रीमती शम्मी कुमार, प्रहलाद सचान, रितेश एवं सुरेश द्वारा किया गया।
बीमा सप्ताह के विभिन्न कार्यक्रमों की कड़ी में बीमा जागरूकता रैली का आयोजन प्रातः 8 बजे किया गया। जिसकी शुरूआत प्रादेशिक प्रबन्धक प्रत्यक्ष विपणन सुपर्णो चक्रवर्ती तथा वरि0म0प्र0 द्वारा हरी झण्डी दिखा कर की गयी। इस रैली में बीमा रथ, कार तथा बाइक शामिल थे। रैली की शुरूआत बेनीगंज मण्डल कार्यालय से हुई तथा नियावां, फतेहगंज, देवकाली होते हुये बेनीगंज मण्डल कार्यालय में समाप्त हुयी। रैली का मुख्य उद्देश्य आमजनमानस को बीमा सुरक्षा के प्रति सजग करना था। बीमा का महत्व इस बात से भी समझा जा सकता हैं कि भारत सरकार विभिन्न योजनाओं के तहत हर व्यक्ति को बीमा सुरक्षा प्रदान करने के लिए तत्पर है। इस दौरान विपणन के सभी अधिकारी जिनमें ए0के0 झॉ, एस0पी0 गुप्ता, अग्रज एवं अंकित सहित अन्य अधिकारी शामिल थे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya