Breaking News

गांधी व शास्त्री की जयंती पर हुए विविध आयोजन

स्कूलों में महापुरूषों के जीवन दर्शन पर हुई प्रतियोगिताएं

अयोध्या। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150वें जन्मदिवस व जय जवान जय किसान का नारा देने वाले लाल बहादुर शास्त्री की 115वीं जयंती पर सरकारी व गैर सरकारी स्तर पर विविध कार्यक्रम का आयोजन कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। महापुरूषों के जीवन दर्शन से प्रेरणा लेने के संकल्प के साथ विद्यालयों में तमाम प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। आयुक्त कार्यालय में मंडलायुक्त मनोज मिश्र ने गांधी जयंती के अवसर पर झंडारोहण के उपरांत अपने संबोधन में कहा कि गांधीजी के 150वीं जयंती के अवसर पर उनके सिद्धांतों और विचारों को अपने जीवन में उतारना चाहिए साथ ही अमल करना चाहिए गांधी जी के सिद्धांत स्वछता सत्यता पवित्रता शालीनता सादगी को अपनाना चाहिए उनके विचारों को अमल में लाने से समस्याएं अपने आप समाप्त होगी कार्यक्रम के दौरान अपर आयुक्त प्रशासन उपनिदेशक अर्थ एवं संख्या प्रशासनिक अधिकारी ने अपने अपने विचार प्रकट किए।
जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने कलेक्ट्रेट में झंडारोहण के पश्चात उपस्थित सभी को तंबाकू को सेवन न करने तथा दूसरों को तंबाकू के सेवन से बचने की शपथ दिलाई, तत्पश्चात सभाकक्ष में गांधी जी व शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि गांधी जी का मुख्य संदेश सत्य एवं अहिंसा के साथ दुर्बल एवं पिछड़े हुए लोगों की स्थिति को सुधारना था। उन्होंने कहा कि कोई भी सामान्य आदमी गांधीजी की तरह महानता प्राप्त कर सकता है, गांधीजी हम सभी से बिल्कुल भिन्न नहीं थे, उनकी सोच व दर्शन ने उन्हें महान बनाया उन्होंने कार्य करते-करते ऐसे सिद्धांत बनाए जो तात्कालिक समस्याओं के निराकरण के लिए ही नहीं बल्कि भविष्य के लिए भी सिद्धांत बने जैसे सत्य एवं अहिंसा उन्हें, यह मालूम था कि उस समय के भारतीय शस्त्र के माध्यम से आजादी लेने के लिए तैयार नहीं थे भारत के लोग नैसर्गिक रूप से अधर्म का मार्ग अपनाकर आजादी नहीं लेना चाहते थे उन्होंने आजादी प्राप्त करने के लिए सभी को अहिंसा के मार्ग पालन करते हुए अपने साथ जोड़ा। उन्होंने आगे कहा कि दोनों महापुरुषों के अंदर त्याग की भावना प्रबल थी दोनों महापुरुषों ने अपने अंदर त्याग की भावना को आत्मसात किया उनके अंदर दबे कुचले व पिछड़े के प्रति असीम प्यार था गांधीजी केवल भारत में ही नहीं बल्कि विश्व के अनेक देशों में पूजनीय हैं उनके संदेशों को विश्व के कई देश अपनाकर अपने यहां की समस्याओं का निराकरण आज की तिथि में भी करते हैं गांधीजी का मानना था की आजादी को शस्त्र के माध्यम से बिल्कुल नहीं प्राप्त किया जा सकता है क्योंकि शस्त्र के बल पर बहुत थोड़े ही लोग आगे बढ़ते है, जबकि सत्य एवं अहिंसा के मार्ग पर लोगों को आसानी से एक साथ किया जा सकता है गांधी जी की यही सोच उन्हें महान बनाती है। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित गोष्ठी में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गोरेलाल शुक्ला, अपर जिलाधिकारी नगर वैभव शर्मा, मुख्य राजस्व अधिकारी पीडी गुप्ता सहित नगर मजिस्ट्रेट व अन्य अधिकारियों ने गांधी जी के सिद्धांतों उनके जीवन दर्शन के बारे में विस्तार से बताया।
गायत्री पब्लिक स्कूल रेवतीगंज में गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाई गई। प्रबंधक उमाशंकर शुक्ल ने झंडारोहण और गांधीजी तथा शास्त्री के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। उप प्रबंधक रमाशंकर शुक्ल ने बच्चों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। प्रधानाचार्य पूजा पांडे ने अंतरराष्ट्रीय बुजुर्ग दिवस पर अपने विचार व्यक्त किए काउंसलर शिखा श्रीवास्तव ने उच्च संस्कार और व्यवहार पर अपना व्याख्यान दियाद्य कार्यक्रम का संचालन उमेश पांडे ने कियाद्य इस अवसर पर प्रभा शंकर शुक्ल,आशीष शुक्ल, गजराज यादव, रामसूरत तिवारी शिक्षकों के साथ दर्जनों अभिभावकों ने बच्चों की गांधी जी और शास्त्री जी के व्यक्तित्व की मनमोहक प्रस्तुतियों का चित्रण देख पूरे विद्यालय परिवार को बधाई दी।
पूराबाजार के ऐमिआलापुर क्षेत्र के विख्यात विद्यालय टी आर पब्लिक स्कूल में आज शास्त्री और गांधी जी की जयंती को बड़े ही उत्साह से मनाया और देश मे चल रहे वर्तमान में प्लास्टिक के विरोध अभियान में सहयोग, योगदान देते हुए नो प्लास्टिक यूज़ और स्वच्छता का अभियान चलाए। विद्यालय के कार्यक्रम का आयोजन एकेडमिक इंचार्ज डी पी सिंह के मार्गदर्शन में किया गया ,जिसके अंतर्गत विद्यालय प्रबन्धक अजय दुबे के द्वारा ध्वजारोहण करते हुए शास्त्री व गांधी जी के चित्रों पर माल्यार्पण किया गया।विद्यालय के प्रधानाचार्य डी एम त्रिपाठी ने शास्त्री जैसे महापुरुषों के जीवन को आज के युवाओं के लिए मार्गदर्शन युक्त आदर्श बताया। कार्यक्रम के दौरान प्रबन्धक के अगुवाई में ऐमिआलापुर ग्राम में स्वच्छता अभियान चलाया गया और ग्रामीणों को बच्चों के साथ मिलकर प्लास्टिक प्रयोग करने से बचने हेतु प्रेरित किया गया।कार्यक्रम के आयोजन में संजय यादव,विवेक दुबे,अनिल यादव, डी पाण्डे,आदि की अहम भूमिका निभाई।
सन्त निरंकारी चैरिटेबल फाउण्डेशन ब्रांच रूदौली के स्वयंसेवको ने रूदौली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर 1 व 2 पर बने प्रतीक्षालय, टिकट खिड़की, पार्किग, नलो की टोटी आदि की सघन सफाई की गई। सफाई अभियान प्रातः आठ बजे से प्रारम्भ की गई। जिसकी शुरूआत रूदौली विधायक रामचन्द्र यादव के सुपुत्र श्री अलोक यादव ने झाडू लगाकर की। इस कार्यक्रम में सैकड़ो स्वयंसेवी शमिल रहे। शाखा मुखी रामचन्द्र यादव ने बताया कि यह सफाई अभियान पूरे देश मे लगभग 350 से ज्यादा रेलवे स्टेशनो पर की गई जिसमें लगभग डेढ़ लाख निरंकारी स्वयंसेवको ने श्रमदान किया। इस मौके पर स्वयंसेवी- लाममन चौधरी,राजेन्द्र, रामनरेश, सतगुरू, भगौती, सुबेदार, कृष्णा, आशीष,गीता,काजल,वर्षा, मिथिलेश,कालावती आदि उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े  कबड्डी में किनौली व खोखो में बसांवा की टीम चैंपियन 

Leave your vote

About Next Khabar Team

Check Also

मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल, दो डॉक्टर समेत 12 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश

-राजर्षि दशरथ राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में आउटसोर्सिंग के कंप्यूटर ऑपरेटर की मौत का मामला अयोध्या। …

close

Log In

Forgot password?

Forgot password?

Enter your account data and we will send you a link to reset your password.

Your password reset link appears to be invalid or expired.

Log in

Privacy Policy

Add to Collection

No Collections

Here you'll find all collections you've created before.