-हर ओर गूंजा जय जय जय बजरंगबली
अयोध्या। जेष्ठ मास के प्रथम मंगलवार को रामनगरी समेत पूरे अयोध्या जनपद में बजरंगबली के जयकारों की गूंज रही। कई स्थानों पर भंडारे तो कई जगह सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी के अलावा अन्य सभी हनुमान मंदिरों में भक्तों की भीड़ पूजन अर्चन कर कुशलता की कामना करती रही। ेविद्युत वितरण खंड द्वितीय के कार्यालय परिसर में आयोजित भंडारे में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
अधिशासी अभियंता रोहित सिंह ने बताया कि कई वर्षों से जेष्ठ माह के मंगलवार पर यहां भंडारे का आयोजन किया जाता रहा है लेकिन कोरोना काल में बाधित हो गया था। प्रभु इच्छा से भंडारे का आयोजन फिर शुरू किया गया है। कैशियर सतीश तिवारी ने बताया कि यह आने वाले वर्षों में भी जारी रहेगा। इस मौके पर विद्युत विभाग के मनोज मौर्या, गिरीश चंद्र गुप्ता, आरके पाल, अभिषेक गौतम, शहरयार मियां के अलावा बड़ी संख्या में कर्मचारियों ने भंडारे में सहयोग किया।
जिला पंचायत अध्यक्ष अयोध्या रोली सिंह के प्रतिनिधि आलोक कुमार सिंह रोहित ने सभ्ी को शुभकामनाएं दीं। बताया कि प्रथम मंगलवार पर बजरंगबली हनुमान जी का भंडारा बहुत ही पुनीत कार्य है। कहा कि इस अवसर पर बढ़कर आम जनमानस की सेवा करें जिससे भगवान बजरंगबली के श्री चरणों में आशीर्वाद मिल सके। सोहावल, रुदौली, बीकापुर, मिल्कीपुर, गोसाईगंज, तारून, खंडासा, मवई आदि क्षेत्रों में भी भंडारे का क्रम देर शाम तक चलता रहा।