समाज सेवा करने के अनेक क्षेत्र : डा. मनीष अग्रवाल

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

माँ शान्ति सेवा फाउण्डेशन का मना प्रथम स्थापना दिवस

अयोध्या। माँ शान्ति सेवा के तत्वाधान में प्रथम स्थापना दिवस कार्यालय पर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया तथा फाउण्डेशन के प्रेरणा ़स्त्रोत स्व. श्रीमती शान्ति देवी के पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। समारोह के मुख्य अतिथि डा0 मनीष अग्रवाल, चार्टर्ड एकाउण्टेंट एवं विशिष्ट अतिथि डा0 परेश पाण्डेय, मुख्य नियन्ता साकेत महाविद्यालय व श्रीमती विनीता कुशवाहा लेखिका/समाजसेविका ने माँ सरस्वती तथा प्रेरणा स्त्रोत स्व0 श्रीमती शान्ति देवी जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभाराम्भ किया। मुख्य अतिथि डा0 मनीष अग्रवाल अपने सम्बोधन में कहा समाज सेवा का एक विस्तृत क्षेत्र है। जिसमें व्यक्ति चाहे वृक्ष लगाकर, पानी पिलाकर, असहायों की मदद करके समाजसेवा की जा सकती है। विशिष्ट अतिथि डा0 परेश पाण्डेय ने समाज पर चर्चा करते हुए कहा व्यक्ति अपने घर के सामने सफाई रखना भी समाज सेवा का कार्य है। विशिष्ट अतिथि विनीता कुशवाहा ने कहा कि लड़कियां की शिक्षा पर विशेष ध्यान देना चाहिए। जिससे वो आत्मनिर्भर बन सके। फाउण्डेशन संस्थापक बसंतराम ने आये अतिथियों का स्वागत करते हुए फाउण्डेशन के उद्देश्यों एवं सामाजिक कार्यों को बताया कि अभी तक कई असहायों एवं विभिन्न दिव्यांगों को सहायता एवं आर्थिक सहयोग दिया है और पर्यावरण संतुलन को देखते हुए 100 से अधिक वृक्षों को लगाकर उनको जीवित रखा गया। पशु-पक्षियों के लिए पानी की हौदी व प्यालों को विभिन्न घरों के सामाने एवं अन्य संस्थाओं मे लगाकर पानी की व्यवस्था की। गर्मी के मौसम में प्रत्येक वर्ष जनमानस के लिए जल प्याऊ कैम्प जैसे कई कार्यों को बताया और आये हुए अतिथियों का स्वागत किया और आभार प्रकट किया। कार्यक्रम के संचालक विनय प्रकाश मौर्य ने आये अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बताया कि हमारा फाण्डेशन सभी सामाजिक कार्यों में कार्य कर रहा है। कार्यक्रम में उपस्थित श्रीमती नेहा कुमार, प्रदीप कुमार, शोभाराम, राम सुरेश शास्त्री, आर0डी0 आनन्द, अशोक टाटम्बरी, अभिषेक कुमार, सोनी, प्रतिमा, कंचन यादव, श्रीमती अनीता देवी, नितीश कुमार, नरेन्द्र कुमार, रामकिशन, देवीशंकर मौर्य, शिवम गुप्ता, दिनेश कुमार, अजय कुमार, सौरभ कुमार, धर्मेन्द्र यादव, सोनू कुमार, करम चन्द, इन्द्रजीत आदि लोग उपस्थित रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya