-राम वन गमन मार्ग, गौरा गयासपुर में पौधे लगाकर अभियान का शुभारंभ
अयोध्या। जनपद नोडल अफसर व अपर मुख्य सचिव (सिंचाई, जल संसाधन एवं परती भूमि विकास) टी. वेंकटेश ने वनमहोत्सव के तहत पौधे लगाए।रविवार को नोडल अधिकारी डीएम अनुज कुमार झा, डीएफओ श्रीमती दिव्या, सीडीओ अनिता यादव आदि के साथ पूर्व निर्धारित बीकापुर तहसील में तमसा नदी के किनारे पहुंचे। जहां गौराघाट(रामचौरा), हनुमान मंदिर परिसर, राम वन गमन मार्ग, गौरा गयासपुर में पौधे लगाकर अभियान का शुभारंभ किया।
निर्देशित किया कि वनमहोत्सव में शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप बेहतर कार्य कर अधिक से अधिक पौधरोपित कर उनकी नियमित देखभाल व सुरक्षा संबंधी व्यवस्था सुनिश्चित करें। तदोपरांत नोडल अधिकारी द्वारा तारुन क्षेत्र अंतर्गत बिसुहि नदी के किनारे स्थित केवलापुर में मसौधा क्षेत्रान्तर्गत स्थित ग्राम पंचायत भदोखर में भी वृक्षारोपण किया। इस दौरान समस्त वृक्षारोपण स्थलों पर नोडल अधिकारी के साथ साथ जिलाधिकारी मुख्य विकास अधिकारी प्रभागीय वन अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा भी वृक्षारोपण किया गया।
नोडल अधिकारी वेंकटेश ने जिलाधिकारी अनुज कुमार झा व अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ डीएफओ कार्यालय में वृक्षारोपण के लक्ष्य की शत-प्रतिशत को प्राप्त करने व पोर्टल पर फीडिंग के दृष्टिगत संचालित कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया गया तथा संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।