ब्रांडेड कम्पनियों के इलेक्ट्रानिक उपकरण ग्राहकों के लिए उपलब्ध
अयोध्या। शहर के नियावा रोड रिकाबगंज क्षेत्र में स्थित वैल्यू प्लस रिटेल प्राइवेट लिमिटेड शोरूम का शुभारंभ हो गया है इस भव्य शो रूम में 15 से अधिक ब्रांडेड कंपनियों के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ग्राहकों के लिए एक ही स्थान पर उपलब्ध है इलेक्ट्रॉनिक शोरूम के स्टोर मैनेजर सैयद शफात अब्बास ने बताया की ऑल ओवर इंडिया में वैल्यू प्लस का सौ से अधिक स्टोर है और इस शोरूम में एसी एलइडी टीवी फ्रीज वाशिंग मशीन आरो मशीन माइक्रो ओवन वाटर हीटर डिस्पेंसर प्रेस मिक्सर ग्राइंडर कैटल के अलावा अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर नगद ग्राहकी के साथ ही ग्राहकों के लिए सभी प्रोडक्ट पर जीरो परसेंट फाइनेंस की भी विशेष सुविधा उपलब्ध है इस शोरूम में ग्राहकों के लिए लकी ड्रा स्कीम भी चलाई जा रही है और इस स्कीम में विजेता ग्राहकों को एक कार 50 मोटरसाइकिल 100 एलईडी टीवी 200 वाशिंग मशीन 2000 स्पीकर दिए जाएंगे और हर इलेक्ट्रॉनिक उपकरण की खरीद पर ग्राहकों को आकर्षक उपहार निश्चित रूप से दिए जाने की व्यवस्था है इस शोरूम में सैमसंग वर्लपूल हांयार बजाज आई सेन एओ स्मिथ पैनासोनिक केंट वोल्टास डाइकिन कैरियर हैवेल्स टीसीएल के अलावा अन्य ब्रांडेड कंपनियों के सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण मार्केट से उचित मूल्य पर उपलब्ध है।