-सैन्य शहीद स्मृतिका पर अर्पित की गई पुष्पांजलि
अयोध्या। सैन्य शहीद स्मारक सेवा ट्रस्ट द्वारा आतंकवाद निषेध दिवस पर अमर जवान मंगल पांडे चौक स्थित सैन्य शहीद स्मृतिका पर पुष्पांजलि व पराक्रमी सैनिकों का सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि प्रीतम सिंह नत पूर्व पुलिस अधीक्षक ने पुष्पांजलि के बाद आतंकवादी हमले में दिव्यांग सैनिक राकेश कुमार सिंह को शाल ओढ़ाकर सम्मान किया।
तत्पश्चात विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पूर्व सैनिक सूबेदार मेजर शिव शंकर सिंह, कैप्टन के के तिवारी व अध्यक्षता कैप्टन जेपी द्विवेदी ने किया, संचालन ओमप्रकाश सिंह नाहर ने किया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम पुष्पांजलि किया गया साथ ही आतंकवाद से लोहा लेने वाले कैप्टन के के तिवारी का सम्मान मुख्य अतिथि ने किया साथ ही वरिष्ठ पूर्व सैनिक सूबेदार मेजर शिव शंकर सिंह का सम्मान हुआ कार्यक्रम के आयोजक कविंद्र साहनी थे ,ज्ञातव्य हो कि भारत की सीमा पर आतंकवादी संगठनों ने बहुत से हमले किए जिसमें सेना, सीआरपीएफ, पुलिस व आमजन को जान की हानि हुई जैसे फुलवामा व उरी के हमले से हमारी सेना ने उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया, ऐसे वीर जवानों को सलाम है।
इस माके पर भारती सिंह, आनंद अग्रहरि, सचिन सरीन, दिग्विजय गर्ग ,सूबेदार ईतकाद हुसैन , विनोद पांडे, मयंक साहनी, निरंकार अग्रवाल, मानव मेंहरोत्रा व अन्य लोग उपस्थित रहे।