अयोध्या। उत्तर प्रदेश सरकार के नगर विकास राज्यमंत्री महेश गुप्ता के नगर आगमन पर भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ की महानगर इकाई एवम वैश्य समाज द्वारा मोतीबाग स्तिथ एक होटल में उनका जोरदार स्वागत एवम अभिनन्दन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवम विशिष्ट अतिथि नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता का स्वागत करते हुए व्यापार प्रकोष्ठ के महानगर संयोजक चन्द्र प्रकाश गुप्ता ने सिख समाज के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह राने, अग्रवाल सभा के अध्यक्ष उत्तम बंसल, वैश्य समाज जिलाध्यक्ष आनंद अग्रहरि, अंगद चौरसिया, संदीप मन्ध्यान, सर्राफा मंडल महामंत्री नरेश अग्रवाल, सरदार जसबीर सिंह, मारवाड़ी अग्रवाल सभा से यशयस्पति अग्रवाल, गगन जायसवाल, मया बाजार से अरविन्द गुप्ता, पार्षद नंदलाल गुप्ता, बालकृष्ण गुप्ता , धुर्व गुप्ता एवं व्यापार मंडल के जिला महामंत्री ज्ञान केसरवानी से माल्यार्पण कराकर मंत्री का अभिनन्दन किया।
समारोह को संबोधित करते हुए नगर विकास मंत्री ने कहा कि वह व्यापारी एवम वैश्य समाज के होने के नाते व्यापारियों के दुख दर्द को जानते हैं। उन्होने कहा कि प्रदेश में योगीसरकार आने के भय एवम वसूली का माहौल बदल गया है। व्यापारी समाज भयमुक्त है। उन्होंने अयोधया जनपद के विभिन्न बाज़ारो से आये हुए व्यापारियो का आभार प्रकट किया । समारोह के अंत मे नगर विधायक ने अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया।
वैश्य समाज ने नगर विकास मंत्री का किया स्वागत
40
previous post