-प्रेस कांफ्रेस कर डीएम ने लांचिंग की दी जानकारी
अयोध्या। पूरे विश्व में दहशत का पर्याय बनी कोरोना महामारी के खात्मे का इंतजार खत्म हो गया। शनिवार से टीकाकरण का कार्य शुरू हो जाएगा। उक्त जानकारी प्रेस कांफ्रेस में जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने दी है। सीफार (सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रीसर्च) सहयोग से हुई मीडिया ब्रीफिंग में आला अधिकारियों ने सुव्यवस्थित लांचिंग करने के लिए आश्वस्त किया है। कलेक्ट्रेट सभागार में ब्रीफिंग में जिलाधिकारी ने कहा कि इंतजार की घड़ियां खत्म हो गई हैं। देश के अन्य स्थानों के साथ ही अयोध्या जनपद में भी कोरोना को मात देने के लिए वैक्सीन की 15,510 डोज पहुंच गई है। प्रथम चरण में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को प्रतिरक्षित किया जाएगा। अपील की है कि टीकाकरण के सकारात्मक समाचार से जनसमुदाय को लाभान्वित करें। समुदाय आधारित भ्रांतियों को दूर करने का सही और सरल माध्यम स्थानीय मीडिया ही है। जनमानस से भी अपील की है कि अफवाहों और भ्रामक सूचनाओं को नजरअंदाज करें। बताया कि जिले में अब तक 350861 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। 8032 मरीज पॉजिटिव आए हैं। अब तक 7741 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 174 एक्टिव केस हैं तथा अब तक जनपद में कुल 117 लोगों की कोरोना संक्रमण से मृत्यु हुई है। सीएमओ डॉ घनश्याम सिंह ने बताया कि जनपद में लांचिंग के लिए जिला, ब्लॉक स्तर पर नोडल अधिकारियों और पर्यवेक्षकों को नामित किया गया है। बताया कि पहले डोज के बाद दूसरा डोज 28वें दिन लगेगा। टीका के बाद आधे घंटे तक टीकाकरण केंद्र पर रुकना होगा। बेचैनी या किसी भी तरह की समस्या होती है तो निकटतम स्वास्थ्य अधिकारियों, एएनएम और आशा को इसकी सूचना दें। इसके लिए एंबुलेंस सेवा 108 भी उपलब्ध रहेगी। प्रतिरक्षित व्यक्ति भी कोरोना अनुरूप व्यवहारों जैसे मास्क पहनना, हाथ की सफाई और 6 फीट की शारीरिक दूरी बनाये रखने का पालन करें। उन्होंने बताया कि प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण के लिए तीन समूहों में बांटा गया है। पहले समूह में हेल्थकेयर वर्कर, दूसरे समूह में फ्रंटलाइन वर्कर, तीसरे समूह में 50 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति तथा जो पहले से ही किसी रोग से ग्रसित हैं।
टीके के लिए रजिस्ट्रेशन जरूरी
-डीएम ने कहा कि कोई व्यक्ति बिना पंजीकरण के कोरोना वैक्सीन नहीं पा सकता। वैक्सीनेशन के लिए पंजीकरण के बाद ही सत्र स्थल और समय की जानकारी दी जायेगी। ऑनलाइन पंजीकरण के बाद लाभार्थी को वैक्सीनेशन की नियत तिथि, स्थान और समय के बारे में मोबाइल पर एसएमएएस प्राप्त होगा। कोरोना वैक्सीन की उचित खुराक मिलने पर लाभार्थी को उनके मोबाइल नंबर पर एक क्यूआर कोड आधारित प्रमाण पत्र भी भेजा जायेगा। पत्रकारों ने जानना चाहा कि टीका कितनी बार और कब कब लगेगा। जवाब में सीएमओ ने बताया कि इसके दो डोज लगेंगे और पहला टीका लगने के 28 दिन बाद दूसरा टीका लगेगा । बताया कि 0.5 एमएल का एक टीका होगा जिसे इंट्रामस्क्युलर लगाया जाएगा । यह कितने दिन तक असरकारी होगा के सवाल पर उन्होंने बताया कि इसका अभी कोई प्रमाणिक साक्ष्य नहीं है किन्तु इतना जरूर है कि यह लम्बे समय तक असरकारी होगा ।इस अवसर पर आईएमए प्रेसिडेंट डॉ अफरोज खान व अन्य लोग मौजूद रहे।
पंजीकरण के लिए आवश्यक-
• आधार कार्ड , ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आइडी एवं पैन कार्ड
• पासपोर्ट, जॉब कार्ड, पेंशन दस्तावेज, मनरेगा कार्ड
• स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड
• सांसदों, विधायकों, एमएलसी को जारी आधिकारिक प्रमाण पत्र
• बैंक, पोस्ट ऑफिस की पासबुक
• केंद्र, राज्य सरकार या पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा जारी सेवा आईडी कार्ड।