बाबू पृथ्वी सिंह मेमोरियल हैण्डबाल फेडरेशन कप का हुआ समारोहपूर्वक समापन
अयोध्या । जनपद के उर्मिला ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के प्रांगण मे होने वाले राष्ट्रीय महिला एवं पुरुष हैण्डबाल फेडरेशन कप की राष्ट्रीय हैण्डबॉल चैम्पियनशिप आज संस्था के चेयरमैन तथा प्रतियोगिता के समन्वयक सूर्य प्रताप सिंह के प्रयासो के बाद श्रृंखला के फाइनल मैच का आयोजन उर्मिला ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के प्रांगण मे संम्भव हो सका। जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ आई0ए0एस0 और उत्तर प्रदेश हैण्ड बाल एसोसिएसियन के अध्यक्ष सुधीर एम0 बोवडे द्वारा किया गया।इस मौके पर खेल समन्वयक सूर्य प्रताप सिंह ने खिलाड़ियो से मिलकर उन्हे अपनी शुभकामनाएं प्रदान की।
इसके बाद प्रारम्भ में सबसे पहले महिला वर्ग में इण्डियन रेलवे तथा उत्तर प्रदेश के मध्य फाइनल मैच खेला गया जिसमे उत्तर प्रदेश की स्वणि्र्ामा ने 6 गोल तथा तेजस्वनी ने 5 गोल किये वही दूसरी ओर इण्डियन रेलवे की ज्योति ने 5 तथा शृष्टी 4 गोल किये अन्त में उत्तर प्रदेश ने इण्डियन रेलवे को 19 – 17 के अन्तर से हराकर श्रृखला मे विजय हासिल कर प्रदेश को गौरवान्वित किया।
इसके बाद पुरुष वर्ग पंजाब तथा आर्मी सर्विसेस के मध्य बहुत ही रोमांचक मुकाबाला हुआ।जिसमें पंजाब के गुरमिन्दर ओर हरदेव ने 5-5 तथा मनप्रीत ने 6 गोल दागे वही दूसरी ओर सेना सर्विसेस के सुखबीर ने 6 तथा तरुन ठाकुर ने 5 तथा अविन ने 5 गोल किये। अन्त में सेना सर्विसेस के टीम ने पंजाब को 25-24 के अन्तर से हराकर प्रतियोगिता में अपनी जीत दर्ज की तथा सर्वश्रेष्ठ स्थान हासिल किया।
इसके बाद प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि व्रिगेडियर जे0 के0 एस0 ब्रिक तथा विशिष्ठ अतिथि आर0पी0 सिंह व अजय प्रताप सिंह को प्रतियोगिता के समन्वयक सूर्य प्रताप सिंह ने स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। इसके बाद सर्वश्रेष्ठ टीमो के पुरुष वर्ग में सेना सर्विसेस की टीम को प्रतियोगिता के प्रथम पुरस्कार वही पंजाब को द्वितीय तथा सी0आई0एस0एफ0 और चंण्डीगढ को संयुक्त रुप से तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। जबकि महिला वर्ग में उत्तर प्रदेश को प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार, इण्डियन रेलवे को द्वितीय जबकि हरियाणा तथा हिमांचल की टीम को संयुक्त रुप से तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
इस मौके पर खेल के संरक्षक श्री इच्छा राम सिंह, दीपक राठी(लीप प्रमोटर हैण्ड बाल), मीरा भटनागर, दिव्या दीक्षित, रीतू डोभाल, रीना सिंह, विनय सिंह, सईद रफत, दिलीप विमल, दिलीप रावत, राकेश सिंह, राम प्रकाश वर्मा, आलोक सिंह, हैण्डबाल की राष्ट्रीय खिलाडी शिवेन्द्र सिंह, सुभम् ओझा, अजीत सिंह, दुर्गेश सिंह, हरीश निषाद, जि0प0स0 डॉ प्रवेश वर्मा, राम प्रकाश वर्मा, परमिन्दर, जमील अहमद, जितेन्द्र सिंह, शिवाजी शन्धु महेन्द्र लाल, मो0 इरफान खान, असिफ खान, बी0पी0 सिंह, सचिन चौधरी तथा प्रतियोगिता प्रभारी इंजी0 शम्भू दयाल श्रीवास्तव , मीडिया प्रभारी दीपक द्विवेदी आदि उपस्थित रहे।