-सिन्धु महिला परिवार ने मनाया सिन्धी भाषा दिवस
अयोध्या। अपने घर मे परिवार के सभी सदस्य एक दूसरे से सिंधी भाषा मे बातचीत करे तभी अपनी मातृ भाषा बचेगी यह बाते 55 वे सिंधी भाषा दिवस के मौके पर सिंधु महिला परिवार की अध्यक्ष मुस्कान सावलानी ने रामनगर कालोनी मे आयोजित गोष्ठी मे कही वे “सिंधी हो-सिंधी बोलो“ विषय पर बोल रही थी गोष्ठी का शुभांरभ प्रभु झुलेलाल के चित्र पर दीप प्रज्वलित व माल्यापर्ण कर हुआ
श्रीमती सावलानी ने कहा कि 55 वर्ष पूर्व प्रभु झुलेलाल जयंती चेटीचंड के दिन दस अप्रैल 1967 मे सिंधी भाषा को भारत के संविधान मे शामिल कर आठवी अनुसूची मे मान्यता दी गई थी गोष्ठी मे नीलम राहेजा व प्रिया वलेशाह ने कहा कि समाज के हर घर हर परिवार मे सभी लोग आपस मे सिंधी भाषा मे बोले तो भाषा जिवित रहेगी हर घर मे भाषा जिवित रहे इसके लिए एक जागरूकता अभियान चलाने की आवश्यकता है गोष्ठी मे भारती खत्री, चम्पा बजाज,जमुना माखेजा,रुचिका अठवानी,सीमा रामानी आदि ने अपने अपने विचार रखे।