-अशफाक उल्ला खां मेमोरियल शहीद शोध संस्थान ने वर्ष 2022 में माटी रतन सम्मान पाने वाले लोगों के नामों की किया घोषणा
अयोध्या। अशफाक उल्ला खां मेमोरियल शहीद शोध संस्थान ने वर्ष 2022 में माटी रतन सम्मान पाने वाले लोगों के नामों की घोषणा कर दिया है। संस्थान के प्रबंध निदेशक सूर्य कांत पाण्डेय ने अवंतिका होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि हिंदी में माटी रतन सम्मान उर्मिलेश उर्दू में प्रो याकूब यावर तथाप्रदान किया जाएगा।
उन्होंने ने दावा किया कि देश भर में शहीदों की स्मृति में कोई सम्मान नहीं दिया जाता है। उन्होंने कहा कि माटी रतन सम्मान लोक सम्मान है जो किसी भी सरकारी सम्मान से कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण है।यह पूर्वांचल में नोबेल पुरस्कार की तरह प्रख्यात है।यह सम्मान पाने वाले अनेक लोगों को देश के सर्वोच्च सम्मान मिल चुका है। सम्मान में प्रस्सतिपत्र के अलावा छ अन्य चीजें भी प्रदान की जाएगी। इसमें सम्मान राशि भी शामिल हैं।
श्री पाण्डेय ने बताया कि सम्मान समारोह काकोरी एक्शन के शहीदों के शहादत दिवस 19 दिसंबर को मंडल कारागार अयोध्या के शहीद कक्ष में प्रदान किया जाएगा।इसी दिन शांति सिंह स्मृति छात्रवृत्ति भी दी जाएगी घ्घ्घ्इसके लिए गुरुकुल, यतीमखाना तथा मूकबधिर विद्यालय के छात्रों का नाम क्रमशः सौरभ कुमार, आसिफ रज़ा,अमन वर्मा का चयन किया गया है।
संस्थान के प्रबंध निदेशक ने बताया कि शहीद दिवस पर डा शैलेश पाण्डेय स्मृति सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता तथा गीता पाण्डेय स्मृति निबंध प्रतियोगिता का आयोजन मनोहर लाल इंटर कालेज में 16दिसंबर को आयोजित किया जाएगा। इसमें प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले छात्रों को क्रमशः तीन हजार दो हजार तथा एक हजार नकद पुरस्कार तथा प्रसस्ति पत्र दिया जाएगा।