सोहावल। एक पखवाड़े से लगातार साधन सहकारी समितियों के माध्यम से किसानों को उपलब्ध कराई जा रही यूरिया खाद मांग के हिसाब से नाकाफी साबित हो रही है। जिस समिति पर खाद बंटती है। वहां उर्वरक के हिसाब से कई गुना किसान भीड़ लगाकर खाद लेने को उत्सुक दिखाई पड़ते हैं। नतीजा यह है की वितरण के लिए समितियों के सचिवों को कहीं-कहीं पुलिस बल का सहारा लेना पड़ रहा है।
विकास खण्ड क्षेत्र में चल रही हाजीपुर बरसेंडी, पिलखावां,खिरौनी, इब्राहिमपुर दिवली चारों समितियों पर दो-दो चक्र खाद का वितरण हो चुका है। इसके बावजूद इन सारी समितियों पर खाद लेने वालों की भारी भीड़ उमड़ रही है। शुक्रवार को साधन सहकारी समिति खिरौनी में यूरिया खाद का वितरण किया गया। जिसमें समिति के सचिव सहित तहसील के राजस्व निरीक्षक कलेक्शन अमीन पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।कुछ किसानों को यूरिया खाद का वितरण किया गया।
इसके बावजूद सैकड़ो किसानों को लाइन लगाकर दिनभर समय बर्बाद करने के बावजूद शाम को खाली हाथ निराश होकर घर वापस लौटना पड़ा। इस सम्बन्ध में पूछे जाने पर समिति के प्रशासक राहुल सिंह ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप मिले निर्देशों के क्रम में समिति से जुड़े किसानों को प्राथमिकता के तौर पर खाद उपलब्ध कराई जा रही है। जिन किसानों को अब तक निराश होना पड़ा है। उनके लिए भी आने वाले दिनों में जल्द ही यूरिया की उपलब्धता हो जायेगी।