यू0पी0 बोर्ड 2020 के परीक्षाफल घोषित

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

Luknow. दिनांक 27 जून, 2020 को अपरान्ह् 12ः00 बजे लोक भवन स्थित मीडिया सेन्टर में मा0 उप मुख्यमंत्री (डा0 दिनेश शर्मा) की गरिमामयी उपस्थिति में माध्यमिक शिक्षा परिषद, उ0प्र0, प्रयागराज की वर्ष 2020 हाईस्कूल एवं इण्टरमीएट की परीक्षाफल घोषित करने हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में श्रीमती आराधना शुक्ला, अपर मुख्य सचिव, माध्यमिक शिक्षा, श्री कुंवर राघवेन्द्र सिंह, विशेष सचिव, श्री विनय कुमार पाण्डेय, शिक्षा निदेशक(मा0) एवं सभापति, माध्यमिक शिक्षा परिषद, श्रीमती नीना श्रीवास्तव, सचिव, माध्यमिक शिक्षा परिषद एवं विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
मा0 उप मुख्यमंत्री जी द्वारा नकल विहीन बोर्ड परीक्षाओं के शुचितापूर्ण सफल संचालन हेतु बोर्ड परीक्षा से जुड़े अधिकारियों को बधाई देते हुए बोर्ड परीक्षा के अभूतपूर्व एवं उल्लेखनीय प्रयासों की सराहना की गयी।
माध्यमिक स्तर के राष्ट्रीय शैक्षिक परीक्षा संस्थान अपनी 2020 की बोर्ड परीक्षा सम्पन्न नहीं करा सके हैं, वहीं माध्यमिक शिक्षा विभाग के द्वारा यू0पी0 बोर्ड की वर्ष 2020 की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की परीक्षा का परिणाम घोषित किया जा रहा है जो सरकार की प्रतिबद्धता एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन को उजागर करता है।

  • परीक्षार्थियों के हित में ससमय परीक्षा तैयारी हेतु 10 माह पूर्व बोर्ड परीक्षा की समय-सारणी घोषित की गयी। हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की परीक्षाएं 18 फरवरी, 2020 से प्रारम्भ होकर 06 मार्च, 2020 तक प्रथम बार रिकार्ड 15 दिवस में सभी विषयों की नकल विहीन परीक्षाएं सम्पन्न करायी गयी। इससे परीक्षा केन्द्रों के संचालन एवं पर्यवेक्षण आदि पर आने वाले वित्तीय भार में कमी हुई।
  • इस वर्ष 2020 की हाईस्कूल परीक्षा में 30,24,480 तथा इण्टरमीडिएट के 25,86,339 कुल 56,10,819 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए।
  • नकल विहीन बोर्ड परीक्षा के संचालन हेतु ऑनलाइन माध्यम से 7783 परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण किया गया, जोकि वर्ष 2019 की तुलना में 517 केन्द्र, वर्ष 2018 से 766 केन्द्र तथा वर्ष 2017 से 3631 केन्द्र कम हैं।
  • सम्पूर्ण बोर्ड परीक्षा की निगरानी वेबकास्टिंग के माध्यम से की गयी, जिसके लिए हाइस्पीड ब्राडबैंड कनेक्शन युक्त शिक्षा निदेशक (मा0) के कार्यालय में राज्य स्तरीय कण्ट्रोल रूम तथा प्रत्येक जनपद में जनपद स्तरीय कण्ट्रोल रूम की स्थापना की गयी।
  • नकल विहीन परीक्षा हेतु परीक्षा कक्षों में 1.94 लाख वॉयस रिकार्डर युक्त सी0सी0टी0वी0 कैमरे संस्थापित किये गये, जिन्हें राज्य स्तरीय कण्ट्रोल रूम तथा जनपद स्तरीय कण्ट्रोल रूम से जोड़कर प्रदेश के प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर निगरानी रखी गयी।
  • वर्ष 2020 की बोर्ड परीक्षा में उत्तर पुस्तिकाओं के कवर पृष्ठ बदलने अथवा उत्तर पुस्तिकाओं को बाहर से लिखी हुई अन्य उत्तर पुस्तिकाओं से बदलने की सम्भावनाओं आदि पर प्रभावी नियंत्रण के लिए सम्पूर्ण प्रदेश में प्रथम बार क्रमांकित तथा 04 रंगों की उत्तर-पुस्तिकाओं का प्रयोग किया गया। संवेदनशील जनपदों में सिली हुई उत्तर पुस्तिकाएं प्रयोग में लायी गयीं।
  • परीक्षार्थियों एवं अभिभावकों की जिज्ञासाओं, शिकायतों के त्वरित निराकरण हेतु विशेषज्ञों की सहायता से प्रथम बार टोलफ्री हेल्पलाइन नम्बर की व्यवस्था की गयी।
  • कोविड-19 संक्रमण के कारण प्रदेश में घोषित लॉकडाउन जैसी चुनौती पूर्ण विषम परिस्थितियों में सम्मिलित 52,57,135 परीक्षार्थियों की कुल 2,82,93,304 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य 1,46,755 परीक्षकों द्वारा 23 दिन की अत्यन्त अल्प अवधि में कुशलता पूर्वक सम्पन्न किया गया।
इसे भी पढ़े  साकेत महाविद्यालय के सेवानिवृत्त प्रोफेसर बी.डी. द्विवेदी का आकस्मिक निधन

इस अवसर पर शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) एवं सभापति, माध्यमिक शिक्षा परिषद श्री विनय कुमार पाण्डेय द्वारा वर्ष 2020 की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट का परीक्षाफल घोषित किया गया। परीक्षाफल से सम्बन्धित विवरणिका प्रिण्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधियों को उपलब्ध करायी गयी।(हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट का परीक्षाफल के वास्तविक आँकड़े गोपनीय होने के कारण माध्यमिक शिक्षा परिषद, उ0प्र0, प्रयागराज की विज्ञप्ति में दिये जायेंगे)

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya