यूपी रामराज्य वाला प्रदेश, गलत करोगे, कोई बचा नहीं पायेगा : केशव प्रसाद मौर्य

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-विपक्षी जीत नहीं पाये तो अफवाह फैलाकर माहौल खराब करने का कर रहे प्रयास

 

जनसभा को सम्बोधित करते डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या

अयोध्या। गांधीपार्क में गरीब कल्याण जनसभा के दौरान उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि चुनाव में विपक्षीदल जीत नहीं पाये तो अफवाह फैलाकर माहौल खराब करने का प्रयास कर रहे है। यूपी दंगामुक्त प्रदेश बन गया है। यह रामराज्य वाला प्रदेश है। यहां गलत करोगे तो कोई बचा नहीं पायेगा। अगर सही किया है तो कोई छू नहीं पायेगा। हम सबका साथ सबका विकास के सिद्धान्त पर काम कर रहे है। वहीं सभा के दौरान 8 बार गिनीज बुक आफ रिकार्ड में नाम दर्ज करा चुके मृगेन्द्र राज पाण्डेय ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या पर लिखी पुस्तक उन्हें भेंट की।

उन्होने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गरीब मां बाप के बेटे थे। उनके पिता गुजरात के रेलवे स्टेशन चाय बेचते थे। वह गरीबो के दर्द जानते थे। इसलिए जब वह प्रधानमंत्री बने तो गरीबों के कल्याण के लिए काम किया। प्रधानमंत्री बनते ही उन्होने गरीबों के लिए अनेको योजनाएं शुरु की। 2017 तक इन योजनाओं का लाभ गरीबों को नहीं मिल पाता था। परन्तु डबल इंजन की सरकार बनने के बाद सभी को योजनाओं का लाभ मिला। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हर गरीब को आवास मिला। फ्री में गैस व विद्युत कनेक्शन मिला।

अब उज्जवला योजना के तहत साल में दो गैस सिलेण्डर गरीबों को फ्री मिलेगा। समूह के तहत गांवो में काम करने वाली महिलाओं द्वारा निर्मित समानों को पूरी दुनियां में बेचने जा रहे है। दुनिया के बजार में एक हजार की कीमत वाला समान गांवों सौ रुपये में तैयार हो जाता है। फ्लिपकार्ट ने समूहों के समान को बेचने की व्यवस्था की है। अनेको सहायता समूह का व्यापार करोड़ रुपये का है। उन्होने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीब पांच लाख का इलाज करा सकते है। हर घर तक बिना भेदभाव के जल पहुंच रहा है। सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि बिना भेदभाव के योजनाओं का लाभ पात्रों को दिया गया।

इसे भी पढ़े  महापौर के निरीक्षण में खुली जलकल विभाग की पोल

इससे पहले की सरकार जातिवाद का बीज बोने का काम करती थी। इस अवसर पर महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, जिला प्रभारी पद्मसेन चौधरी, विधायक रामचन्दर यादव, अमित सिंह चौहान, जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह, महानगर जिलाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, अवधेश पाण्डेय बादल, सहकारी बैंक के सभापति धर्मेन्द्र प्रताप सिंह टिल्लू, नीरज श्रीवास्तव रिंकू, दिवाकर सिंह, अंशुमान मित्रा उपस्थित रहे।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का जोरदार स्वागत

-जनपद के आगमन पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का भाजपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष अजीत मौर्य के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया गया। अयोध्या में प्रवेश से पहले कोटसराय चौराहे पर सैकड़ों गाड़ियों के काफिले से पहुंचे भाजपा नेता अजीत मौर्य ने 51 किलो की माला पहनाकर डिप्टी सीएम का सैकड़ों समर्थकों के साथ जोरदार स्वागत किया।इसके बाद डिप्टी सीएम शहर स्थित सर्किट हाउस पहुंचे जहां अधिकारियों ने उन्हे रिसीव किया और पुलिसकर्मियों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर पेश किया।

पीएम आवास के लाभार्थियों को वितरित की चाभी

-डिप्टी सीएम कोशव प्रसाद मौर्या ने सिविल लाइन स्थित गांधी पार्क में जनपद के लाभार्थियों को सम्मानित किया गया। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत जनपद के चयनित 14,652 लाभार्थियों में से 20 लाभार्थियों को प्रतीक के तौर पर चाभी वितरित की गयी। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत 1119 स्वयं सहायता समूहों के 12309 सदस्यों को रू0 1.67 करोड़ व सामुदायिक निवेश निधि के तहत 630 स्वयं सहायता समूह के 6923 सदस्यों को रू0 6.93 करोड़ कुल 8.60 करोड़ की धनराशि वितरित कर लाभान्वित किया गया। उन्होंने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत जनपद में स्वीकृति लगभग 4900 लाभार्थियों में से प्रतीक के तौर पर 10 लाभार्थियों को डिजिटल परिचय बोर्ड वितरित किये गये।

इसे भी पढ़े  रील की दिल्लगी बना रही दिमाग़ का दही : डा. आलोक मनदर्शन

 

 

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya