-भाजपा नेता के छोटे भाई की श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम में हुए शामिल
मिल्कीपुर।मिल्कीपुर क्षेत्र के खिहारन गांव में शुक्रवार को पहुंचे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भाजपा नेता खिहारन ग्राम प्रधान अजीत मौर्य के दिवंगत छोटे भाई रंजीत मौर्य के श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए।
इस मौके पर डिप्टी सीएम ने शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देते हुए ढाढस बंधाया और कहा कि दुख की इस घड़ी में हम आपके साथ हैं। उपमुख्यमंत्री ने मृतक रंजीत के पुत्र अमित (15), अर्जित (12) व पुत्री शगुन (17) से भी मिले और उनका हौसला बढ़ाया। श्रद्धांजलि सभा में उपमुख्यमंत्री के साथ पहुंचेे समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण,रुदौली विधायक रामचंद्र यादव,पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य बासुदेव मौर्य ने भी दिवंगत को श्रद्धांजलि देते हुए अपनी शोक संवेदनाएं प्रकट किया।
श्रद्धांजलि सभा में प्रमुख रूप से अभय सिंह,कृष्ण कुमार पांडे खुन्नु,डिपुल पांडेय,जगन्नाथ पाठक,बंटी श्रीवास्तव,लल्लन दुबे,गजेंद्र सिंह गुड्डू, विजय सिंह राजू, रवीउल्लाह खान,मो फारुक खान,मो अकरम,अमित सिंह,नौशाद खान,महताब खान,पंकज तिवारी,अमरनाथ पांडेय,सर्वादीन यादव,रवि साहू,संदीप चौधरी,जितेंद्र सिंह,अजीत जायसवाल,शिवशंकर मिश्रा,संतोष गुप्ता,इंद्रजीत बीडीसी,शिवम विक्रम सिंह,अंकित मौर्या,अमित मौर्य,अर्जित मौर्य,शगुन मौर्य,रमेश मौर्य,मोहनलाल, बीडीओ कमला प्रसाद श्रीवास्तव, एडीओ सुरेंद्र कुमार राव,गौतम वर्मा,आदित्य कुमार,दीपेंद्र सिंह,सुरेंद्रनाथ पांडेय समेत सैकड़ो लोग मौजूद रहे।