-कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण
कुमारगंज। उत्तर प्रदेश संयुक्त कृषि एवं प्रौघ्द्योगिक प्रवेश परीक्षा-2024 (यूपी कैटेट) कड़ी निगरानी के बीच बुधवार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गई। आखिरी दिन अयोध्या केंद्रों पर परास्नातक, पीएचडी एवं एमबीए पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए कुल 717 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। दूसरे दिन भी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने अयोध्या में बने केंद्रों का निरीक्षण कर परीक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तथा सफलतापूर्ण ढंग से परीक्षा कराए जाने पर कुलपति ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई दी है।
कृषि विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी आशुतोष सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अयोध्या केंद्रों पर परास्नातक एवं पीएचडी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए कुल 711 छात्र-छात्राओं को पंजीकृत किया गया था। प्रथम पाली में कुल 667 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी जबकि 44 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। वहीं दूसरी तरफ एमबीए में 56 अभ्यर्थियों को पंजीकृत किया गया था जिसमें 50 अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित रहे और छह अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए। परीक्षा के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। परास्नातक एवं पीएचडी की प्रवेश परीक्षा के लिए वाराणसी, अयोध्या, लखनऊ, बांदा, कानपुर व मेरठ जिले में परीक्षा केंद्र बनाया गया था।