-विधिक साक्षरता दिवस पर हुई सर्वाइकल कैंसर की चर्चा
सोहावल। विधिक साक्षरता दिवस के अवसर पर तहसील सोहावल में आयोजित चिकित्सा गोष्ठी में महिलाओं में होने वाली सर्वाइकल कैंसर जैसी बीमारी को लेकर गहन चर्चा हुई। इस बात पर चिकित्सिका ने बल दिया कि शारीरिक संबंध चाहे जिस रूप में हो असुरक्षित होगा तो सर्वाइकल कैंसर को जन्म दे सकता है।
गुरूवार को तहसील के सभागार में आयोजित गोष्ठी में आयी आंगनबाड़ी आशा बहू और अन्य महिलाओं को संबोधित करते हुए जिले की मानी जानी महिला चिकित्सक डात्र मंजूषा पाण्डेय ने कहाकि कम उम्र में शारीरिक संबंध बनाना या अधिक समय तक निरोधक गोलियों के सेवन से ऐसे कैंसर का खतरा ज्यादा रहता है। संबंध बनाने के दौरान यदि किन्ही कारणों से महिला के गर्भाशय में गंदगी रह जाती है, तो इन्फ़ेक्शन पैदा कर सर्वाइकल कैंसर का कारण हो सकता है।
महिलाओं के लंबे समय तक गंदे बदबूदार पानी का बहना इसकी पहली पहिचान होती है। जिसे नजर अंदाज नही किया जाना चाहिए। सुरक्षित और साफ सफाई के साथ नेचुरल शारीरिक संबंध ही बनना हितकर होगा। इस दौरान तहसीलदार पी के गुप्ता समाज सेविका स्वेताराज सिंह एडवोकेट सुधीर कुमार मिश्र सहित बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रहीं।