कांग्रेसियों ने रेप पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए चलाया हस्ताक्षर अभियान
अयोध्या। उन्नाव रेप पीड़िता के न्याय दिलाने के लिए चलाए जा रहे हस्ताक्षर अभियान के क्रम में रीडगंज चैराहे पर हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की गई। कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व सांसद डॉ निर्मल खत्री ने हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत करवाई। इस मौके पर उन्होंने कहा उन्नाव रेप पीड़िता को अभी तक न्याय ना मिल पाना प्रदेश सरकार पर कलंक है, प्रदेश सरकार आगे बढ़कर जो काम करना चाहिए था वह काम आज देश की सुप्रीम अदालत अपने हाथों में लेकर कर रही है ,इसी से सिद्ध हो जाता है उत्तर प्रदेश में कानून नाम की कोई चीज नहीं रह गई ,जनता की हिफाजत करने में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार नाकाम हो गई है। महानगर अध्यक्ष सुनील पाठक ने बताया 6 अगस्त तक अनवरत महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा यह कार्यक्रम शहर के विभिन्न जगहों पर स्टाल लगाकर हस्ताक्षर अभियान कराया जाएगा ! कार्यक्रम के आयोजक महानगर उपाध्यक्ष मोहम्मद दानिश जिया व पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के मंसाराम यादव ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया !जिला उपाध्यक्ष और पार्टी प्रवक्ता शीतला पाठक ने बताया उक्त कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख लोगों में एआईसीसी सदस्य राजेंद्र प्रताप सिंह उग्रसेन मिश्रा ,मोहम्मद अकील अंसारी ,फ्लावर नकवी ,सेवादल के जिला अध्यक्ष हरे कृष्ण गुप्ता ,महानगर अध्यक्ष वसंत मिश्रा , महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष मधु पाठक ,हरिश्चंद्र विश्वकर्मा ,लल्ला यादव आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे!