अयोध्या। फैजाबाद-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर से 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दुर्घटना कैंट थाना क्षेत्र के हरिपुर जलालाबाद के निकट स्थित एक डेयरी के पास हुई। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि 25 वर्षीय राजेश कुमार डेयरी के बाहर खड़ा था। इस बीच अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक को जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक डेयरी में ही काम करता था।
6