कुलपति की शिकायत के बावजूद भी बैकफुट पर नहीं आ रहा आन्दोलन
अयोध्या। विभिन्न मांगो को लेकर डा. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय कर्मचारी परिषद का कार्य वहिष्कार व धरना छठवें दिन भी जारी रहा। कुलपति मनोज दीक्षित ने रविवार को जिलाधिकारी को ध्यानाकर्षण पत्र देकर कर्मचारियों की सीबीआई जांच मांग की अनुसंशा करते हुए मांग किया था कि यदि कर्मचारी परिषद अपनी मांग से हटें तो उनके विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जाय।
कर्मचारी परिषद 28 सूत्रीय मांग को लेकर आन्दोलित है। आन्दोलनकर्ताओं ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि भ्रष्टाचारी कुलपति को हटाते हुए प्रकरण की जांच करायी जाय। धरना पर राजेश कुमार पाण्डेय, श्याम कुमार, दिलीप कुमार पाल, विवेक सिंह, श्याम लाल, कौशल सिंह, राजेश, संतोष, धु्रबराम, जयशंकर मिश्रा, विष्णू यादव, डा. राजेश सिंह, डा. मोहन चन्द तिवारी, कृतिका निषाद, निहारिका, शारदा, अनामिका, अनारकली आदि बैठे।