अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के प्रौढ, सतत एवं प्रसार शिक्षा विभाग में भारतीय संविधान की विशेषताओं एवं मूल अधिकारों के राष्ट्रव्यापी जागरूकता अभियान के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप विश्वविद्यालय स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने बढचढ कर प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता का शुभारम्भ विभाग के निदेशक प्रो0 अनूप कुमार ने मॉ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन करके किया। इस अवसर पर प्रो0 अनूप कुमार ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश का संविधान हम सभी को सुरक्षा की गांरटी देता है। प्रत्येक छात्र को संविधान के मूलभूत प्रदत्त अधिकारों को जानना चाहिए। विभाग के सहायक निदेशक डॉ0 सुरेन्द्र मिश्र ने संविधान की विशेताओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। विभाग के अतिथि प्रवक्ता अंकित मिश्र ने क्विज प्रतियोगिता के लिए उपस्थित छात्र-छात्राओं की पॉच टीम बनाई। सभी पांचों टीम ने अधिक से अधिक प्रश्नों का उत्तर देने का प्रयास किया। प्रतियोगिता का अंतिम पांचवा चरण सम्पन्न होने के बाद निर्णायक मंडल के सदस्यों ने सभी टीमों का मूल्याकंन किया। प्रतियोगिता के मूल्याकंन के उपरांत गवर्नेंस इन पब्लिक पॉलिसी से जसप्रीत एवं अंकित ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। फैशन डिजाइनिंग पाठ्यक्रम से साइमा एवं प्रिया ने द्वितीय एवं प्रसार शिक्षा एवं ग्रामीण विकास विभाग से हामिद एवं विजय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में निर्णायक मंडल के रूप में प्रौढ, सतत एवं प्रसार शिक्षा विभाग के निदेशक प्रो0 अनूप कुमार, सहायक निदेशक डॉ0 सुरेन्द्र मिश्र, फैशन डिजाइनिंग की शिक्षिका श्रिया श्रीवास्तव रही। प्रतियोगिता का संचालन विशाखा एवं शिवांगी ने किया। इस अवसर पर संतराम, अमन विक्रम सिंह, अरविन्द कुमार सहित प्रतिभागी उपस्थित रहे।
विश्वविद्यालय स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
11