विश्वविद्यालय की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन ऑनलाइन कराया जायेगा
अयोध्या। कोविड-19 के संक्रमण से निपटने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन में डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय ने सम्बद्ध स्ववित्तपोषित महाविद्यालयों के प्राचार्यों, प्रबन्धकों एवं विश्वविद्यालय के अधिकारियों के साथ दिनांक 02 मई, 2020 को कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित की अध्यक्षता में अपराह्न 1ः00 बजे वीडियो कांफं्रेसिंग के माध्यम से बैठक आहुत की गई। इस बैठक में कुलपति ने देशव्यापी लॉकडाउन 17 मई, 2020 तक बढ़ाये जाने पर समस्त प्राचार्यों एवं प्रबन्धकों को बताया कि विश्वविद्यालय की उत्तर पुस्तिकाओं की कोडिंग एवं स्कैनिंग कराकर परीक्षकों से ऑनलाइन मूल्यांकन का कार्य कराया जायेगा। इसके साथ ही कुलपति ने अवगत कराया कि विश्वविद्यालय परिसर में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों एवं महाविद्यालय की बी0बी0ए0 एवं बी0सी0ए0 की मिड सेमेस्टर की परीक्षा दिनांक 15 मई, 2020 तक कराये जाने का निर्णय लिया गया है। इस संदर्भ में सभी विभागाध्यक्षों को पत्र के माध्यम से सूचित भी कर दिया गया है। कुलपति जी के इस निर्णय से सभी सदस्यों ने सराहना की और सहयोग प्रदान किये जाने की बात की।
बैठक में कुलपति ने सभी सदस्यों को बताया कि लॉकडाउन समाप्त होने के बाद ही विश्वविद्यालय की छूटी हुई परीक्षा सम्बद्ध महाविद्यालयों में कराई जायेगी। इसके लिए महाविद्यालयों को परीक्षा या छात्र-छात्राओं के लिए खोले जाने से पूर्व सम्पूर्ण परिसर तथा कक्षाओं को सेनिटाइज कराया जाना अति आवश्यक है। सेनिटाइजेशन के उपरांत ही सभी लोगों को मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग तथा सेनिटाइजेशन के नियमों को अनुपालन करते हुए महाविद्यालय में प्रवेश दिये जाने का निर्देश प्रदान किया है। इसके अतिरिक्त कोविड-19 से बचाव के सम्बन्ध में भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा जारी किये गये दिशा-निर्देशों का पूर्णतः अध्ययन एवं अनुपालन किये जाने का निर्देश प्रदान किया।
बैठक में सम्बद्ध महाविद्यालयों के प्राचार्यों ने कुलपति जी से परीक्षा आयोजन के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित कराये जाने के लिए नये परीक्षा केन्द्रों को बनाये जाने तथा एक कक्ष पर्यवेक्षक के सापेक्ष 20 छात्र के अनुपात को भी 10 छात्र पर एक पर्यवेक्षक नियुक्त किये जाने का आग्रह किया। इस पर कुलपति प्रो0 दीक्षित ने परीक्षा नियंत्रक उमानाथ को नये परीक्षा केन्द्र बनाये जाने के लिए महाविद्यालयों से आधारभूत सुविधाओं के बारें में जानकारी एकत्र करने तथा पर्यवेक्षक, छात्र अनुपात पर पुनः विचार किये जाने का निर्देश प्रदान किया।
बैठक में कुलपति ने समस्त प्राचार्यों से उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी आरोग्य सेतु ऐप को समस्त शिक्षकों, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं के मोबाइल पर डाउनलोड कराये जाने सम्बन्धी दिशा-निर्देश प्रदान किया। इसके साथ यह अपील की कि यह ऐप कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए सतर्क करता है। आमजनमानस को इस ऐप के लिए भी अधिक से अधिक जागरूक करे। कुलपति ने समस्त प्राचार्यों से अपने संस्थान में कार्यरत शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं के मोबाइल में विश्वविद्यालय द्वारा बनाये गये रक्षक एप डाउनलोड किये जाने पर बल दिया, जिसके माध्यम से संस्थान अपने छात्रों के सम्पर्क में रह सकता है तथा आवश्यकता पड़ने पर सूचनाओं का आदान-प्रदान पूर्ण सहजता के साथ किया जा सकता है। इसके साथ ही समस्त महाविद्यालयों में संचालित पाठ्यक्रमों के ई-कंटेंट तैयार करने के लिए निर्देश प्रदान किया। बैठक में प्रति कुलपति प्रो0 एस0एन0 शुक्ल, सी0डी0सी0 के निदेशक प्रो0 अशोक शुक्ल, परीक्षा नियंत्रक उमानाथ, उपकुलसचिव विनय कुमार सिंह, प्रोग्रामर रवि मालवीय सहित विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों के 123 प्रबन्धकों, प्राचार्यों एवं उनके प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया।