-लखनऊ में 22 नवम्बर को होगी किसान महापंचायत
अयोध्या। संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा आयोजित 22 नवम्बर को लखनऊ में किसान महापंचायत में अयोध्या जनपद से भाग लेने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सभी जिम्मेदार पदाधिकारियों को क्षेत्रवार जिम्मेदारी सौंप दी गई है।
तैयारी को अंतिम रूप देने के लिए मोर्चा के पदाधिकारियों की एक बैठक जिला मुख्यालय पर की गई। बैठक की अध्यक्षता मोर्चे के संयोजक मायाराम वर्मा ने तथा संचालन भाकियू के पूर्व मंडल अध्यक्ष कमला प्रसाद बागी ने किया। बैठक में शैलेन्द्र सिंह और विनोद सिंह को मया, राजेश वर्मा को पूरा, अशोक यादव, राम तीर्थ पाठक, शेख मोहम्मद इश्हाक, उमाकांत विश्वकर्मा, राम तेज वर्मा व राहुल वर्मा को तारुन बीकापुर, अतीक अहमद, सत्यभान सिंह, अखिलेश चतुर्वेदी को अयोध्या शहर व आसपास, राम सिंह पटेल व राम शंकर वर्मा को मसौधा की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
मोर्चे से जुड़े अशोक तिवारी ने बताया कि 22 नवम्बर की किसान महापंचायत मील का पत्थर साबित होगा। पंचायत में तीन कृषि कानूनों के अलावा एम एस पी की कानूनी गारंटी, लखीमपुर खीरी हत्याकांड के आरोपी अजय मिश्रा टेनी की बर्खास्तगी व गिरफ्तारी, आंदोलन के दौरान किसानों पर लादे गए फर्जी मुकदमों की वापसी सहित अन्य मुद्दों को प्रमुखता से उठाया जाएगा।