कहा – अयोध्या आईटीआई को बनाया जायेगा मॉडल, सरकार देगी 10 करोड़
अयोध्या। रामनगरी अयोध्या पहुंचें केन्द्रीय उद्यामिता व कौशल विकास मंत्री महेंद्र नाथ पांडे ने सपरिवार रामलला का व हनुमानगढ़ी का दर्शन किया। दर्शन करने के बाद उन्होंने कहा कि अयोध्या की आईटीआई को मॉडल आईटीआई बनाया जाएगा इसके लिए भारत सरकार एकमुश्त 10 करोड़ रुपये देगी। उन्होंने कहा कि जल्द ही अयोध्या के आईटीआई का नवीनीकरण होगा, जो भी आईटीआई में पुराने ट्रेड हैं उन सबको आधुनिक बनाया जाएगा उसके बाद नए जॉब रोल की ट्रेनिंग के लिए नए ट्रेड खोले जाएंगे। वहीं अयोध्या के सीएमओ डॉ घनश्याम सिंह के रामनवमी मेले को रोकने की सलाह पर केंद्रीय मंत्री महेंद्र पांडे ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर सजगता जरूरी है सजगता और सतर्कता के लिए भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार लोगों को जागरूक कर रही है। प्रधानमंत्री भी कोरोना वायरस को लेकर लोगों से सजगता और सतर्कता की अपील कर रहे हैं। हम सब की अपील है सजगता और सतर्कता के साथ धार्मिक मेले में शामिल हो। इसके साथ ही लोग चिकित्सीय सलाह भी जरूर ले।सतर्कता और सजगता का ध्यान रखते हुए पर्वत त्यौहार मनाना यही आज के वातावरण में उचित है जिससे वायरस को फैलने से रोका जा सके। भारत ने अपनी सजगता से इतनी बड़ी आबादी वाले देश में अभी बहुत नियंत्रण बनाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि अयोध्या के सीएमओ के बयान को शासन संज्ञान लेकर जो जो सतर्कताये बरतनी है उस पर ध्यान दिया जाएगा। इसके पूर्व अयोधय विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने केन्द्रीय मंत्री को सर्किट हाउस में बुके और राम दरबार भेंट करके स्वागत किया। इस दौरान हरिभजन गौड़, प्रधानाचार्य के.के. लाल, आदि उपस्थित रहे।