अयोध्या। राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव के बाद एक बार फिर राम की पैडी में अविरल जल धारा प्रवाहित की गई है. सिंचाई विभाग के प्रमुख विनोद कुमार निरंजन की मौजूदगी में समारोह पूर्वक . अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता व महंत कमलनयन दास ने पंप हाउस का बटन दबाकर पम्प को स्टार्ट किया। अब राम नगरी के प्रवेश द्वार की भव्यता में और निखार आएगा।राम की पैड़ी का निर्माण वर्ष 1983 से 1988 के बीच कराया गया था इससे पहले यहां पर दो स्टेज पंपिंग व्यवस्था पर जल का प्रवाह आधारित था पहले पंप से सरयू नदी से वर्तमान में 40 क्यूसेक पानी राम की पैड़ी डिलीवरी चैनल में डाला जाता था इसके बाद राम की पैड़ी मुख्य चैनल से होते हुए डिस्पोजल चैनल में स्थापित पंप हाउस स्टेज 2 से पानी लिफ्ट करके स्केप चैनल के माध्यम से फिर से सरयू में डाल दिया जाता था. पूरी तरह पंपों पर आधारित होने के कारण मुख्य चरण में जल का अविरल प्रवाह नहीं हो पाता था जिसके परिणामस्वरूप मुख्य चैनल में अत्यधिक सिल्ट और अन्य तरह की गंदगी जम जाती थी. कम समय में अधिक सिल्ट जमने की वजह से बीच-बीच में जल प्रवाह को रोकना पड़ता था।मौजूदा केंद्र और प्रदेश सरकार अयोध्या में पर्यटन विकास की संभावनाओं पर तेजी से काम कर रही है. पहले दीपोत्सव से ही प्रदेश सरकार अयोध्या के सभी प्रमुख स्थलों को धर्म और संस्कृत के आधार पर विकसित करने के लिए प्रयासरत है. राम की पैड़ी में पहले पंप की क्षमता 40 क्यूसेक थी जिसे बढ़ाकर 240 क्यूसेक कर दिया गया. स्वीकृत परियोजना के अनुसार यह कार्य दीपोत्सव 2019 के पहले संपन्न कर लिया गया. पंप हाउस के पुनर्निर्माण को योजना के अंतर्गत पंप हाउस का निर्माण कराया गया। दस अवसर पर अधीक्षण अभियंता संदीप खरे, अधिशाषी अभियंता जय सिंह, अधिशाषी अभियंता यांत्रिक दशरथ सिंह, अधीक्षण अभियंता मकैनिकल महेश पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।
19