शहरी क्षेत्रों में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए : ए.के. शर्मा

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-ऊर्जा विभाग एवं नगर विकास विभाग के अधिकारियों के साथ मंत्री ने की समीक्षा बैठक

अयोध्या। प्रदेश के नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन, ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग मंत्री ए0के0 शर्मा की अध्यक्षता में ऊर्जा विभाग एवं नगर विकास विभाग के अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक सर्किट हाउस अयोध्या में आयोजित की गई। मंत्री ने शहरी क्षेत्रों में आन्तरिक मार्ग/गलियों के गुणवत्तापूर्ण निर्माण के लिए निर्देशित किया है तथा इसके सम्बंध में बजट के लिए शासन को प्रस्ताव भेजने के लिए कहा है। नगर आयुक्त द्वारा गलियों के निर्माण के सम्बंध में किये जा रहे कार्यो से अवगत कराया गया।

मंत्री ने ऊर्जा विभाग की बैठक में विद्युत आपूर्ति की स्थिति, स्ट्रीट लाइटों के रख रखाव, नई विद्युत परियोजनाओं की प्रगति तथा ऊर्जा संरक्षण से जुड़ी योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहरी क्षेत्रों में नागरिकों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए तथा जिन क्षेत्रों में बार-बार बिजली बाधित होती है, वहाँ तत्काल सुधारात्मक कदम उठाए जाएँ। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि सड़कों के चौड़ीकरण से जिन स्थलों पर विद्युत पोल सड़क के बीच में आ गये है उन्हें तत्काल स्थानान्तरित किया जाय तथा ग्रामीण क्षेत्रों में खुले तारों के स्थान पर केबिल लगाने के कार्य में तेजी लायी जाय।

मंत्री ने कहा कि तेज हवा एवं बारिश में गिरे हुये पोलों को तथा ट्रांसफार्मर जलने के उपरांत उसे समय सीमा के अन्दर सुधार सुनिश्चित करें। उन्होंने नगर विकास विभाग की समीक्षा करते हुये विभाग की चल रही विकास योजनाओं, शहरी निकायों में बुनियादी सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण, स्वच्छता अभियान, स्मार्ट सिटी परियोजनाओं तथा अवसंरचना विकास से संबंधित प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई। मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी विकास परियोजनाएँ समयबद्ध ढंग से और गुणवत्तापूर्ण रूप से पूरी की जाएँ।

इसे भी पढ़े  श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया गुरु नानक देव का प्रकाश पर्व

उन्होंने कहा कि नगर निकायों की कार्यप्रणाली को अधिक पारदर्शी और जवाबदेह बनाया जाए ताकि जनता को सीधा लाभ मिल सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि शहरी क्षेत्रो में पानी के निकासी की समुचित व्यवस्था की जाय। मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य है कि प्रत्येक नागरिक को बेहतर शहरी सुविधाएँ, स्वच्छ वातावरण और सुगम सेवाएँ उपलब्ध हों। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सभी योजनाओं की निगरानी नियमित रूप से की जाए और कार्यों में लापरवाही बरतने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए।

बैठक के पश्चात मंत्री ने विद्युत कर्मियों को विद्युत सुरक्षा किट के वितरण की पहल की है, जिससे विद्युत कर्मियों के जान माल की सुरक्षा की जा सकें। इस अवसर पर विधायक रूदौली रामचन्द्र यादव, नगर आयुक्त जयेंद्र कुमार, जिलाध्यक्ष भाजपा संजीव सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya