रूदौली। कोतवाली रुदौली अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित अल्हवाना गाँव के समीप रोडवेज बस व अज्ञात वाहन की भिड़ंत में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुची भेलसर चैकी पुलिस व डायल 100 की पुलिस ने आनन फानन में सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी रुदौली भेजवाया ।जहां पर चिकित्सकों ने रोडवेज बस सवार गंभीर रूप से घायल एक यात्री को जिला चिकित्सालय अयोध्या रेफर कर दिया गया।वही अज्ञात वाहन मौके से फरार हो गया ।
जानकारी के मुताबिक सोमवार की सुबह समय लगभग 3 बजे कोतवाली रुदौली के अल्हवाना गाँव के पास फजलगंज डिपो की रोडवेज बस यूपी 77 टी 5190 लखनऊ से फैजाबाद की ओर जा रही थी की जैसे ही अल्हवाना गांव के समीप पास पहुंची की लखनऊ की ओर से अयोध्या जा रहा अज्ञात वाहन पीछे से जा घुसा। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की रोडवेज के परखच्चे उड़ गए।हादसे ने रोडवेज बस पर सवार मुनिजल पुत्र गंगा स्वामी उम्र 42 वर्ष निवासी पटरल पैलेट लखनऊ, राम नारायण पुत्र मोतीलाल उम्र 47 वर्ष निवासी थाना चिल्ला बाँदा व प्रभु दयाल पुत्र नाथुराम 38 वर्ष निवासी अम्बेडकर सतर पुर मध्य प्रदेश गंभीर रूप से घायल हो गए ।सूचना पर पहुंची भेलसर पुलिस व डायल 100 पुलिस ने आनन फानन में सभी घायलों को इलाज के लिए में सीएचसी रुदौली ले गई ।जहां पर एक की हालत गंभीर देख सीएचसी चिकित्सकों ने जिला चिकित्सालय अयोध्या भेज दिया ।टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि रोडवेज बस के परखच्चे उड़ गए क्रेन की मदद से राष्ट्रीय राजमार्ग पर गाड़ी को हटवाया गया तब जाकर राष्ट्रीय राजमार्ग सुचारू रूप से चालू हो सका उक्त सम्बन्ध में भेलसर चैकी इंचार्ज निर्मल सिंह ने बताया की कोई अज्ञात वाहन में रोडवेज बस पीछे से जा गुसी थी अज्ञात वाहन मोके से फरार हो गया सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी रुदौली भेज दिया क्रेन की मदद से रोडवेज को किनारे करवाया गया है।
Tags accident ayodhya Ayodhya and Faizabad NH27 Rudauli तीन गम्भीर रोडवेज बस से अज्ञात वाहन की भिड़ंत
Check Also
सूर्य नारायण सिंह अध्यक्ष व गिरीश चन्द्र त्रिपाठी चुने गये मंत्री
-फैजाबाद-अयोध्या बार एसोसिएशन चुनाव की मतगणना शांतिपूर्ण संपन्न अयोध्या। फैजाबाद बार एसोसिएशन के प्रतिष्ठापूर्ण अध्यक्ष …