-प्रमाणपत्र देकर कर्तव्य वाहकों ने किया सम्मानित
अयोध्या। कम्यूटनी दा युथ कलेक्टिव और अवध पीपुल्स फोरम द्वारा संचालित जबरदस्त जागरिक फेज दुत्तीय कार्यक्रम का समापन प्रेस क्लब फैज़ाबाद में कर्तव्य वाहकों के साथ होली मिलन के साथ किया गया। इस कार्यक्रम में यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य, बालिका शिक्षा, लैंगिक समानता और मासिक धर्म, स्वास्थ्य प्रबंधन के मुद्दों पर फैजाबाद के बीस युवाओं ने काम किया। इन बीते चार महीनों में कई अस्पतालों का दौरा किशोरियों द्वारा किया गया। विद्यालयों में मौजूद शिक्षा सुविधाओं पर पैरोकारी की गई। जबरदस्त जागरिक जागृति, आरजू, शीबा और आकांक्षा ने बीस से अधिक किशोरियों का पुनः दाखिला कराया। शिक्षा छोड़ चुकी पचास से अधिक किशोरियों के परिवारों को शिक्षा की अहमियत समझाते हुए उनको अलग अलग विद्यालयों से जोड़ा। जहां वो नए सत्र में दाखिला लेंगी। कार्यक्रम के दौरान सभी जबरदस्त जागरिकों को प्रमाणपत्र देकर कर्तव्य वाहकों ने सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद जीजीआईसी की प्रधानाचार्य सुनीलता प्रोजेक्ट में हुई गतिविधियों की सराहना करते हुए भविष्य में हर तरह के सहयोग का वादा किया। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रयासों से युवाओं को समाज में काम करने की बहुत प्रेरणा मिलती हैं।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय किशोरी स्वस्थ्य कार्यक्रम के जिला समन्वयक सतीश वर्मा ने कहा कि किशोरियों के साथ छोटे छोटे समूह में काम किया गया हैं। इस काम से समुदाय में स्वस्थ्य के मुद्दे पर समझ का विकास हुआ हैं। शिक्षिका श्रीमती विनीत कुशवाहा ने कहा कि यह कार्यक्रम युवाओं में नेतृत्व विकास की नई दिशा हैं। इसको और अधिक युवाओं के साथ करना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन कर रहे शुभम पाण्डेय ने बताया कि जिला स्तरीय कर्तव्य वाहकों को समुदायों से जोड़ा है और दस से अधिकत समुदायों क्षेत्र को जागरूक करने का काम किया है। दीन दयाल शर्मा ने कहा कि युवाओं में पैरोकारी का जज्बा जागृत हुआ हैं। इस विषय पर साथ मिलकर काम करना चाहिए। इससे समुदाय में व्याप्त समस्याओं का समाधान किया जा सकता हैं।
सामाजिक कार्यकर्ता मो अली ने कहा कि युवाओं में संविधान और नागरिक अधिकारों की समझ का विकास के साथ समुदाय में अधिकार आधारित नज़रियबके साथ काम किया गया हैं। समापन कार्यक्रम में एन एच एम से डॉ हम्मद खान, आजीविका मिशन से सरिता वर्मा जी, आगनबाड़ी शाहीन निशा जी, एच यू लश्करी एकेडमी की प्रधानाचार्य कहकशां अयूब जी, आदि कर्तव्य वाहक शामिल रहे। जबरदस्त जगरिक इकरा, देवेन्द्र, सरताज, श्रुति, नीलम कुमारी जागृति, आकांक्षा, अनुभव कुमार, इरशाद, वैभव, अमन, शीबा, लक्ष्मी आदि साथी शामिल रहे। अवध पीपुल्स फोरम की तरफ से सभी अतिथियों को सिम्मी ने धन्यवाद स्वरूप पुस्तक भेट करते हुए कहा कि सभी को खुद पढ़ना चाहिए, तभी हम बच्चों और युवाओं को पढ़ने के लिए बोल सकते हैं।