कुलपति ने सेल्फी लेकर किया उद्घाटन
अयोध्या। लोकतंत्र के महापर्व में छात्र-छात्राओं और शिक्षकों की शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित हो इसके लिए डाॅ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अभियान छेड़ रखा है। सोमवार को कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित ने एक सेल्फी प्वाइंट का सेल्फी लेकर उद्घाटन किया। चुनाव आयोग द्वारा चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के तहत डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय ने एक सेल्फी प्वाइंट का निर्धारण किया, जहां पर बच्चे, शिक्षक, कर्मचारी सेल्फी लेकर जागरूकता का संकल्प ले रहे हैं। प्रौढ़ सतत एवं प्रसार शिक्षा विभाग के द्वारा पेंटिंग किए गए इस स्थल पर आज कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित ने कार्य परिषद सदस्यों, शिक्षकों, सुरक्षा गार्डों, छात्रों के साथ सेल्फी लेकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर परिषद सदस्य ओमप्रकाश सिंह, कृष्ण कुमार मिश्रा, लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र नेता विनय सिंह मोनू, प्रो. फारुक जमाल, प्रो नीलम पाठक, डॉक्टर नीलम यादव, इंजीनियर विनीत सिंह, परिमल तिवारी,पारितोष त्रिपाठी, रमेश मिश्रा, निदेशक डॉक्टर अनूप कुमार,सह निदेशक डॉ सुरेन्द्र मिश्रा, डॉक्टर एस एस त्रिपाठी, विजेनदु , राजनरायन पांडेय, सुरक्षा प्रभारी शकील अहमद के साथ विद्याथिर्यों ने जमकर सेल्फी लिया।