अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की बीए, बीएससी व बीकॉम भाग-एक द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा शनिवार को दो पालियों में शांतिपूर्ण ढंग से शुरू हुई। प्रथम पाली की परीक्षा में शारीरिक शिक्षा व द्वितीय पाली में चित्रकला विषय की परीक्षा सम्पन्न हुई। दोनो पालियों की परीक्षा में 3506 परीक्षार्थी शामिल रहे। विश्वविद्यालय की परीक्षा नकलविहीन कराने के लिए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 अखिलेश कुमार सिंह के निर्देश पर अलग-अलग केन्द्रों पर सचलदल द्वारा औचक निरीक्षण किया गया।
विश्वविद्यालय के सलाहकर समिति के अध्यक्ष प्रो0 अजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में परीक्षा संचालन समिति के सदस्यों ने विश्वविद्यालय के कंट्रोल रूम से सभी केन्द्रों की सीसीटीवी कैमरे की निगरानी की। विवि के परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने बताया कि दोनों पालियों की परीक्षा शुचिता के साथ शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई। सोमवार को प्रथम पाली में गृह विज्ञान व द्वितीय पाली में सैन्य विज्ञान की परीक्षा होगी।