अयोध्या। पुलिस अधीक्षक राजकीय रेलवे लखनऊ अनुभाग के साप्ताहिक जांच और तलाशी निर्देश पर मंगलवार की रात जीआरपी पुलिस ने अयोध्या कैट रेलवे स्टेशन पर अभियान चलाया। अभियान के तहत रेलवे स्टेशन परिसर के क्षेत्राधिकार में लोगों की जांच की गई और यात्रियों के अलावा अन्य को स्टेशन परिसर से बाहर कर दिया गया।
प्रभारी निरीक्षक जीआरपी अयोध्या कैंट समर बहादुर सिंह ने बताया कि एसपी रेलवे ने सभी प्रभारी निरीक्षकों को अपने अपने थाना क्षेत्र में सप्ताह में एक दिन अपने थाना क्षेत्र में विशेष चेकिंग का आदेश दिया है।
आदेश के तहत जीआरपी अयोध्या कैंट पर उपलब्ध पुलिस बल के साथ अयोध्या कैंट स्टेशन के सभी प्लेटफार्म, टिकट घर, सर्कुलेटिंग एरिया, वेटिंग हाल, मेन गेट प्रतीक्षालय की सघन चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान मिले अनावश्यक लोगों को परिसर से बाहर कराया गया। अभियान में मुख्य आरक्षी दान बहादुर सिंह,आरक्षी मनजीत सिंह,प्रशांत कुमार,अनिल कुमार, मनोज कुमार आदि शामिल रहे।