-सेवा विभाग सेवा भारती, होम्योपैथी महासंघ का संयुक्त सेवा अभियान, सेवा सहयोगी संगठन पब्लिक सेवा संस्थान ने किया संयोजन
अयोध्या। संघ सेवा विभाग , सेवा भारती और सेवा सहयोगी संगठन पब्लिक सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में ट्रांसपोर्टनगर स्थित नवीनमंडी ओवर ब्रिज के नीचे श्रमिक सेवा हेतु निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, परामर्श एवं औषधि वितरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ आरोग्य भारती के भगवान धनवंतरि प्राकट्योत्सव सप्ताह अंतर्गत देव धनवंतरी के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलन पूजन एवं स्तवन से किया गया।
शिविर संयोजक सेवा सहयोगी संगठन पब्लिक सेवा संस्थान सचिव राहुल श्रीवास्तव ने बताया शिविर में सह सेवा प्रमुख वरिष्ठ होम्योपैथी विशेषज्ञ डॉ उपेंद्र मणि त्रिपाठी के साथ अशोक सिंहल नेत्र चिकित्सालय ,राजकीय डॉ बृजकिशोर होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक डॉ रविन्द्र नेमा,डॉ आई पी पटेल,एवं आरोग्य भारती महिला कार्य प्रमुख डॉ कल्पना कुशवाहा की टीम ने दैनिक मजदूरी के लिए एकत्र रहने वाले मजदूरों एवं नागरिकों महिलाओं का सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें निःशुल्क परामर्श एवं दवाएं उपलब्ध कराई।
अशोक सिंहल नेत्र चिकित्सालय के प्रबंधक श्यामधर द्विवेदी ने बताया शिविर में नेत्र जांच कराए पंजीकृत 50 से अधिक मरीजों को चिकित्सालय द्वारा निःशुल्क चश्मा उपलब्ध कराया जाएगा। महानगर के संघ सेवा विभाग एवं सेवा भारती के माध्यम से स्वास्थ्य शिविरों का निरंतर संयोजन कर रहे डॉ उपेंद्र मणि त्रिपाठी ने कहा बदलते मौसम में दूर दराज क्षेत्रों से दैनिक मजदूरी के लिए आ रहे मरीजों में मौसमी सर्दी, जुकाम, खांसी, सांस संबंधी, जोड़ों के दर्द, त्वचा संबंधी संक्रमण की समस्याएं आम हैं,
इसे ध्यान रखते हुए उनकी सेवा के लिए नियमित अंतराल पर सेवा उपलब्ध कराने का विचार किया गया जिसका प्रारंभ आरोग्य के देव धनवंतरी के प्राकट्योत्सव के अवसर पर प्रथम शिविर का आयोजन किया गया। अपराह्न एक बजे तक कुल 126 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा चुका था। सेवा अभिनंदन करते हुए सचिव राहुल श्रीवास्तव ने सभी चिकित्सकों एवं सहायकों को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया।
इस अवसर पर पब्लिक सेवा संस्थान मुख्य ट्रस्टी राकेश कुमार श्रीवास्तव, विशिष्ट अतिथि दीपक श्रीवास्तव भारत पैथोलॉजी, प्रदेश अध्यक्ष राहुल श्रीवास्तव, मंडल उपाध्यक्ष प्रतिभा यादव, जिला कोऑर्डिनेटर रामकुमार, महासचिव निखिल श्रीवास्तव,सहित नगर कार्यवाह विजय शंकर पांडेय,नगर सेवा प्रमुख लालजी तिवारी सहित क्षेत्र के सम्मानित जन उपस्थित रहे।