-कुलपति ने कार्यदायी संस्था को निर्माण कार्यों में तेजी लाने का दिया निर्देश
अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रविशंकर सिंह ने 20 नवंबर 2021 दिन शनिवार को प्रातः 9ः00 बजे नवीन परिसर के निर्माणाधीन भवनों का औचक निरीक्षण किया। परिसर के नवनिर्मित सरदार पटेल राष्ट्रीय एकात्मता भवन, इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी भवन एवं मल्टीपरपज लेक्चर हॉल कांपलेक्स का कुलपति प्रो0 सिंह द्वारा निरीक्षण करते हुए निर्माणाधीन भवनों में प्रयुक्त होने वाली सामग्री को परखा एवं कार्यदायी संस्था को कार्यो में तेजी लाने का निर्देश प्रदान किया।
मौके पर कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह ने बताया कि तीनों भवनों का शिलान्यास विश्वविद्यालय के कुलाधिपति एवं प्रदेश की राज्यपाल द्वारा किया जा चुका है। इन भवनों के बन जाने से अन्य पाठ्यक्रमों के छात्र-छात्राओं को शिक्षा ग्रहण करने में आसानी होगी। सरदार पटेल राष्ट्रीय एकात्मता भवन में पब्लिक पॉलिसी एंड गवर्नेंस, अंतरराष्ट्रीय संबंध, सामरिक एवं रक्षा अध्ययन सहित ग्रामीण और प्रसार अध्ययन संबंधी विषयों का पठन-पाठन कराया जायेगा।
इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी भवन में बी0 फार्मा, डी0 फार्मा विषयों की कक्षाएं संचालित की जायेगी। मल्टीपरपज लेक्चर हॉल कांपलेक्स में बीए, बीकॉम, एलएलबी, बीएससी का पठन-पाठन किया जाएगा। निरीक्षक के समय वित्त अधिकारी प्रो0 चयन कुमार मिश्र, कुलसचिव उमानाथ, डॉ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी सहित कार्यदायी संस्था के लोग उपस्थित रहे।