अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, मौत

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

गोसाईगंज। गोसाईगंज कोतवाली इलाके में अनियंत्रित ट्रक की टक्कर में एक बाइक सवार की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चौकी प्रभारी महबूबगंज मुनिमन रंजन दूबे के मुताबिक शनिवार की दोपहर 1बजे पड़ोसी जनपद अम्बेडकर नगर के गोसाई का पुरवा उतरेथू गांव के निवासी रमेश कुमार गोस्वामी पुत्र सत्यनारायण गोस्वामी अपने भाई बृजेश गोस्वामी के साथ बाइक से महबूबगंज बाजार से वापस घर की तरफ जा रहे थे।

रास्ते मे ईशापुर ग्रामसभा स्थित गोमतिया बाग के पास बाइक खड़ी करके पेशाब करने लगे।तभी एक तेज रफ्तार ट्रक यूपी 70 ईटी 9186 अनियंत्रित होकर बाइक के पास खड़े छोटे भाई बृजेश को टक्कर मारकर उसे रौंदती हुई चली गयी,जिससे उसकी तत्काल मौत हो गयी। दुर्घटना इतनी भयंकर थी कि बृजेश का शव टुकड़ो में तब्दील होकर बिखर गया।ट्रक चालक को मय ट्रक इब्राहिमपुर थाना के सेवागंज बैरियर पर पुलिस ने पकड़ लिया।मामले में मृतक के भाई रमेश गोस्वामी ने पुलिस को तहरीर सौपी है।चौकी प्रभारी ने बताया कि आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

इसे भी पढ़े  नाला व सड़क निर्माण पूरा करने के पहले मैपिंग करे पीडब्ल्यूडी
नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya