Breaking News

अनियंत्रित ट्रक पलटा, तीन छात्राओं की मौत

डिवाइडर से टकराकर हाइवे पर पलटी प्याज लदी ट्रक

लखनऊ-गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार की सुबह कैंट थाना क्षेत्र के मुमताज नगर इलाके में गोरखपुर की ओर जा रही एक प्याज लदी ट्रक डिवाइडर से टकराकर सर्विस लेन पर पलट गई। हादसे में स्कूल जा रही साइकिल सवार तीन छात्राओं की मौत हो गई। जबकि गंभीर घायल एक छात्रा तथा ट्रक के खलासी को उपचार के लिए लखनऊ रेफर किया गया है। हादसे के बाद लोगों में प्याज लूटने को लेकर होड़ मच गई।पुलिस ने वाहन और प्याज को किनारे करवा आवागमन बहाल कराया है।


सुबह छात्राएं अपनी साइकिल से शहर के कंधारी बाजार स्थित आर्य कन्या इंटर कॉलेज जा रही थी। जैसे ही साइकिल सवार छात्राएं कैंट थाना क्षेत्र के मुमताज नगर स्थित गीता हुंडई के सामने पहुंची कि इसी दौरान सुबह साढ़े सात बजे लखनऊ की ओर से प्याज लादकर आ रही एक ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और उछलकर सर्विस लेन में जाकर पलट गई। ट्रक पर लदी प्याज की बोरियां छितरा गई और उधर से गुजर रही छात्राएं ट्रक और प्याज की बोरियों की चपेट में आ गई।

हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई आसपास के लोग दौड़े और मामले की खबर इलाकाई पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस की मदद से गंभीर घायल चार छात्राओं और ट्रक के खलासी को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। उधर स्थानीय लोगों में प्याज लूटने को लेकर होड़ मच गई। पुलिस में लोगों को खदेड़ा और क्रेन मंगवा कर दुर्घटनाग्रस्त वाहन को किनारे करवाया तथा आवागमन बहाल कराया। आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंच जायजा लिया।


उधर जिला अस्पताल पहुंचाए जाने पर इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने कैंट थाना क्षेत्र के मुमताज नगर निवासी कक्षा आठ बी की छात्राओं 15 वर्षीय सृष्टि कनौजिया पुत्री संजय कनौजिया व अंजलि मौर्या पुत्री अनिल कुमार तथा कक्षा 10 की छात्रा इसी थाना क्षेत्र के भीखनपुर गोपालपुर निवासी 17 वर्षीय शिवानी पाल पुत्री शिवदयाल को मृत घोषित कर दिया। जबकि एक टांग कटने के चलते गंभीर रूप से घायल मुमताज नगर निवासी कक्षा आठ बी की छात्रा पलक चौरसिया पुत्री वेद प्रकाश और दुर्घटनाग्रस्त ट्रक के खलासी सलमान पुत्र अब्दुल हकीम निवासी ओहरौली थाना कुंडऔर जिला प्रतापगढ़ को उपचार के लिए लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर किया है।


एसएसपी शैलेश पांडेय ने बताया कि हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताते हुए मृतक आश्रित परिवार को दो लाख और घायल छात्रा के परिवार को 50,000 रूपये के आर्थिक सहायता की घोषणा की है। छात्राओं के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। कैंट पुलिस को विधिक कार्रवाई की हिदायत दी गई है।

Leave your vote

इसे भी पढ़े  देश की एकता व अखण्डता के लिए सिख समुदाय का महत्वपूर्ण योगदान :विजय प्रताप सिंह

About Next Khabar Team

Check Also

शूटिंग एकाग्रता और सहनशीलता का खेल : अनिरूद्ध सिंह

-शूटिंग प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को एडीएम प्रशासन ने किया सम्मानित अयोध्या। एक दिवसीय शूटिंग …

close

Log In

Forgot password?

Forgot password?

Enter your account data and we will send you a link to reset your password.

Your password reset link appears to be invalid or expired.

Log in

Privacy Policy

Add to Collection

No Collections

Here you'll find all collections you've created before.