अनियंत्रित ट्रक पलटा, तीन छात्राओं की मौत

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

डिवाइडर से टकराकर हाइवे पर पलटी प्याज लदी ट्रक

लखनऊ-गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार की सुबह कैंट थाना क्षेत्र के मुमताज नगर इलाके में गोरखपुर की ओर जा रही एक प्याज लदी ट्रक डिवाइडर से टकराकर सर्विस लेन पर पलट गई। हादसे में स्कूल जा रही साइकिल सवार तीन छात्राओं की मौत हो गई। जबकि गंभीर घायल एक छात्रा तथा ट्रक के खलासी को उपचार के लिए लखनऊ रेफर किया गया है। हादसे के बाद लोगों में प्याज लूटने को लेकर होड़ मच गई।पुलिस ने वाहन और प्याज को किनारे करवा आवागमन बहाल कराया है।


सुबह छात्राएं अपनी साइकिल से शहर के कंधारी बाजार स्थित आर्य कन्या इंटर कॉलेज जा रही थी। जैसे ही साइकिल सवार छात्राएं कैंट थाना क्षेत्र के मुमताज नगर स्थित गीता हुंडई के सामने पहुंची कि इसी दौरान सुबह साढ़े सात बजे लखनऊ की ओर से प्याज लादकर आ रही एक ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और उछलकर सर्विस लेन में जाकर पलट गई। ट्रक पर लदी प्याज की बोरियां छितरा गई और उधर से गुजर रही छात्राएं ट्रक और प्याज की बोरियों की चपेट में आ गई।

हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई आसपास के लोग दौड़े और मामले की खबर इलाकाई पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस की मदद से गंभीर घायल चार छात्राओं और ट्रक के खलासी को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। उधर स्थानीय लोगों में प्याज लूटने को लेकर होड़ मच गई। पुलिस में लोगों को खदेड़ा और क्रेन मंगवा कर दुर्घटनाग्रस्त वाहन को किनारे करवाया तथा आवागमन बहाल कराया। आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंच जायजा लिया।

इसे भी पढ़े  विद्युत आउटसोर्स कर्मियों ने किया धरना प्रदर्शन


उधर जिला अस्पताल पहुंचाए जाने पर इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने कैंट थाना क्षेत्र के मुमताज नगर निवासी कक्षा आठ बी की छात्राओं 15 वर्षीय सृष्टि कनौजिया पुत्री संजय कनौजिया व अंजलि मौर्या पुत्री अनिल कुमार तथा कक्षा 10 की छात्रा इसी थाना क्षेत्र के भीखनपुर गोपालपुर निवासी 17 वर्षीय शिवानी पाल पुत्री शिवदयाल को मृत घोषित कर दिया। जबकि एक टांग कटने के चलते गंभीर रूप से घायल मुमताज नगर निवासी कक्षा आठ बी की छात्रा पलक चौरसिया पुत्री वेद प्रकाश और दुर्घटनाग्रस्त ट्रक के खलासी सलमान पुत्र अब्दुल हकीम निवासी ओहरौली थाना कुंडऔर जिला प्रतापगढ़ को उपचार के लिए लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर किया है।


एसएसपी शैलेश पांडेय ने बताया कि हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताते हुए मृतक आश्रित परिवार को दो लाख और घायल छात्रा के परिवार को 50,000 रूपये के आर्थिक सहायता की घोषणा की है। छात्राओं के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। कैंट पुलिस को विधिक कार्रवाई की हिदायत दी गई है।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya