-रायबरेली रोड पर बरईपारा गांव के पास हुई दुर्घटना
मिल्कीपुर। अनियंत्रित हुए ट्रक ने पीछे से बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया। बाइक सवार तीन लोग गम्भीर घायल हो गए। जिन्हें स्थानीय सीएचसी पर ले जाया गया जहां अधेड़ व युवती को मृत घोषित कर दिया गया जबकि गम्भीर घायल युवक को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गयी। दुर्घटना बुधवार को कुमारगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बरईपारा गांव के पास हुई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कुमारगंज थाना क्षेत्र के बवां पूरे नेमा गांव निवासी 45 वर्षीय सूर्यनाथ यादव इनायत नगर बाजार से अपने साले रामकुमार यादव निवासी मिश्रौली थाना खंडासा व साली निशा को मोटरसाइकिल से लेकर अपने घर आ रहे थे। वे फैजाबाद-रायबरेली रोड के किनारे स्थित थाना क्षेत्र के बरईपारा गांव के पास पहुंचे ही थे कि पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक यू पी 90 टी 5632 ने इतना जोरदार टक्कर मार दिया कि सूर्यनाथ यादव व उनकी साली निशा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हालांकि घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची कुमारगंज पुलिस ने आनन-फानन में गंभीर रूप से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्कीपुर पहुंचाया किंतु अस्पताल के डॉक्टरों ने 45 वर्षीय सूर्यनाथ एवं 22 वर्षीय युवती निशा को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल 20 वर्षीय रामकुमार पुत्र रामप्रसाद को प्राथमिक उपचार करने के उपरांत नाजुक हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला चिकित्सालय में इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गयी। राहगीरों एवं ग्रामीणों की सूचना पर कुमारगंज थाने की पुलिस सहित व पीआरबी टीम मौके पर पहुंच गई थी। उधर बाइक सवारों को पीछे से टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित ट्रक चालक कुमारगंज थाने से चंद कदम दूर स्थित एक चाय की दुकान के सामने सड़क से नीचे उतर गया। इतने में बाइक से पीछा किए ग्रामीणों द्वारा हल्ला गुहार लगाने के चलते माजरा भाप ट्रक ड्राइवर एवं क्लीनर भागकर थाने पहुंच गए। ग्रामीणों ने पकड़े गए ट्रक को चालक व क्लीनर समेत पुलिस के सुपुर्द कर दिया मामले में कोई भी तहरीर ना मिलने के चलते कुमारगंज पुलिस मुकदमा नहीं कायम कर सकी। प्रभारी निरीक्षक नीरज सिंह ने बताया कि तहरीर मिलते ही प्राथमिकी दर्ज कर ली जाएगी। फिलहाल विधिक कार्रवाई की जा रही है।