अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली ने वृद्ध को रौंदा, मौत

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

मिल्कीपुर। कुमारगंज थाना क्षेत्र के रमेश नगर बड़ी नहर तिराहे पर अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली से दबकर (65) वर्षीय वृद्ध की दर्दनाक मौत हो गई है। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची कुमारगंज पुलिस ने वृद्ध का शव कब्जे में लेकर पंचायत नामा के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इनायत नगर थाना क्षेत्र के ईट गांव निवासी मोहम्मद अमीन कुमारगंज थाना क्षेत्र स्थित बरईपारा गांव में फैजाबाद रायबरेली रोड के किनारे मकान बनाकर अपने परिवार के साथ रहते थे। मोहम्मद अमीन माह के प्रत्येक शुक्रवार को जुमे की नमाज अदा करने बड़ी नहर स्थित मस्जिद पर जाया करते थे। शुक्रवार को वह सवारी वाहन टाटा मैजिक से उतर कर रमेश नगर किशोरिया मार्ग स्थित मस्जिद पर नमाज पढ़ने के लिए सड़क के किनारे से पैदल ही जा रहे थे। रमेश नगर तिराहे पर उन्हें दो साइकिल सवार परिचित लोग मिल गए। जिनसे वह सड़क के किनारे खड़े होकर बात कर रहे थे। इसी बीच दोपहर करीब साढ़े बारह बजे कुमारगंज की तरफ से बिना नंबर का आइसर ट्रैक्टर ट्राली सीमेंट लोड कर रमेश नगर तिराहे से धनेचा गांव की तरफ मुड़ा था। सड़क पर ढाल एवं उखड़ी हुई गिट्टीओं के चलते सीमेंट लदी ट्रैक्टर-ट्राली अचानक फिसलने लगी और अनियंत्रित हो गई। ट्रैक्टर चालक ने बचाने का प्रयास किया किंतु ट्रेक्टर ट्राली सड़क के किनारे रखी सनाउल्लाह की अंडे की गुमटी व रोंघे की मशीनरी गुमटी सहित दोनों साइकिल सवारों की साइकिलों को को मैंदती हुई सड़क के किनारे गड्ढे में जा गिरी।
इसी बीच सड़क के किनारे खड़े 65 वर्षीय वृद्ध ट्रैक्टर के अगले चक्के के नीचे दब गए और उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। ग्रामीणों ने आनन-फानन में घटना की जानकारी कुमारगंज पुलिस को देते हुए ट्रैक्टर के चक्के के नीचे दबे वृद्ध मोहम्मद अमीन को बाहर निकाला और इलाज के लिए ले जाना चाहती उन्होंने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही कुमारगंज थाने के उपनिरीक्षक रामप्रकाश त्रिपाठी एवं उपनिरीक्षक मिथिलेश चौहान पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने ट्रैक्टर ट्राली को गड्ढे से बाहर निकलवाया और थाने ले गए। पुलिस ने वृद्ध का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल मामले में पीड़ित पक्ष की तरफ से तहरीर न मिलने के चलते खबर लिखे जाने तक प्राथमिकी नहीं दर्ज हो सकी थी।

इसे भी पढ़े  कृषि विवि के होनहारों ने देश एवं प्रदेश स्तर पर बढ़ाया मान

अनियंत्रित ट्रक दूकान में घुसी

मिल्कीपुर। अयोध्या रायबरेली राजमार्ग पर स्थित कुमारगंज के निकट वन चेतना के सामने बृहस्पतिवार की रात लगभग 11ः30 बजे इनायतनगर की ओर से आ रही अशोका लीलेंड ट्रक अनियंत्रित होकर विद्युत पोल तोड़ते हुए अंदर जा घुसी। दुकान के अंदर सो रहे दुकानदार के परिवार के सदस्य बाल-बाल बचे घटना के बाद ट्रक ड्राइवर व खलासी मौके से फरार हो गया।घटना की सूचना मिलते ही थाना कुमारगंज पुलिस मौके पर पहुंच कर ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया।घटना के संबंध बताया जाता है कि इनायतनगर की ओर से आ रही ट्रक यूपी 71एटी 2157 हलियापुर की तरफ खाली जा रही ट्रक अनियंत्रित होकर एकाएक जग प्रसाद यादव की चाय दुकान को तोड़ते हुए अंदर जा घुसी। दुकान के अंदर सो रहे परिजन जब तक कुछ समझते तब तक ट्रक ने पूरी दुकान को तहस-नहस कर दिया फिलहाल दुकान के अंदर सो रहे परिजनों को मामूली चोटें आई , जानकारी होते ही आसकृपास के लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya