रूदौली। राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार की भोर गनौली के निकट खड़ी मिनी ट्रक में अनियंत्रित पिकअप घुस गई। जिसमें पिकअप सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी मवई भेजवाया जंहा इलाज के दौरान एक की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक पटरंगा थाना की हाइवे चौकी क्षेत्र के गनौली गांव के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग पर खराब खड़ी मिनी दुग्ध वाहन संख्या यूपी 78 एफएन 3064 में लखनऊ की तरफ जा रही अनियंत्रित पिकअप संख्या यूपी 42 बीटी 6845 अचानक घुस गई।टक्कर इतनी जोरदार थी कि पिकअप का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।सूचना पर हाइवे चौकी प्रभारी दीपेंद्र विक्रम सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुँच कर घायलों को पिकअप से निकाल कर चालक दीपक कुमार श्रीवास्तव निवासी रायगंज अयोध्या,खलासी राजा पुत्र असलम निवासी हैबतपुर अयोध्या व पीकअप में पीछे बैठे जयदेव पुत्र पाटन दीन 47 वर्ष निवासी मोहल्ला शेखाना रुदौली को तत्काल एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी मवई भेजवाया जंहा इलाज के दौरान माली जयदेव निवासी शेखाना कोतवाली रुदौली जनपद अयोध्या की मौत हो गई।हाइवे चौकी प्रभारी दीपेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि मौके पर पहुँच कर सभी घायलों को अस्पताल भेजवा दिया गया था जंहा जयदेव की इलाज के दौरान मौत हो गई।वही दोनो क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया गया है।मवई पुलिस ने बताया कि शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
32